H3N2 Influenza Updation: देश में एच3एन2 इन्फ्लूएंजा के 3080 से ज्यादा केस, आज नीति आयोग करेगा समीक्षा बैठक

0
317
H3N2 Influenza Updation
देश में एच3एन2 इन्फ्लूएंजा के 3080 से ज्यादा केस, आज नीति आयोग करेगा समीक्षा बैठक

आज समाज डिजिटल, पटना, (H3N2 Influenza Updation): देश में एच3एन2 इन्फ्लूएंजा से हुई पहली मौत के बाद चिंता और बढ़ गई है। केंद्र सरकार इसके बाद अलर्ट मोड पर है। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार देशभर में अब तक इस एच3एन2 वायरस के 3084 मामले सामने आ चुके हैं। इस देखते हुए नीति आयोग ने आज मंत्रालयों की बैठक बुलाई है। बैठक में स्थिति की समीक्षा की जाएगी। साथ ही यह भी देखा जाएगा कि किस राज्य को किस तरह की मदद की जरूरत है।

  • स्थिति से निपटने के लिए राज्यों के साथ काम कर रही सरकार : मांडविया
  • कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में वायरस से देश में अब तक 10 मौतों का दावा

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की है एडवाइजरी

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इस महीने के आखिर तक एच3एन2 संक्रमण के मामलों में कमी आने की संभावना है। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कल देश में बढ़ते एच3एन2 के मामलों पर समीक्षा बैठक की थी। इस दौरान उन्होंने राज्यों को अलर्ट रहने और स्थिति की बारीकी से निगरानी करने के लिए एडवाइजरी जारी की। मांडविया ने बताया कि सरकार स्थिति से निपटने के लिए राज्यों के साथ काम कर रही है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में एच3एन2 वायरस से देश में अब तक 10 मरीजों की मौत का दावा किया जा रहा है।

कर्नाटक में एक मौत, हरियाणा में भी एक मौत पर पुष्टि होना बाकी

कर्नाटक में एच3एन2 वायरस से कल एक 82 साल के वृद्ध की मौत हुई है। इसके अलावा हरियाणा के जींद में 56 साल के व्यक्ति की मौत हुई लेकिन इस मामले में मौत का कारण एच3एन2 के साथ कैंसर भी बताया जा रहा है। अब तक मौत के सही कारण की पुष्टि होना बाकी है। कल दोनों मौतों के मामले सामने आए थे। मीडिया रिपोर्ट्स में स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से यह दावा किया गया है। कर्नाटक में एच3एन2 का शिकार हुआ व्यक्ति डायबिटीज और हाइपरटेंशन का मरीज था।

हरियाणा : परिवार के सभी सदस्यों के सैंपल जांच के लिए भिजवा रहे : सिविल सर्जन

हरियाणा में जींद जिले का रहने वाला है। जींद की सिविल सर्जन डॉ. मंजू कादियान ने बताया कि मरने वाले व्यक्ति को फेफड़ों का कैंसर भी था। उसकी मौत एच3एन2 वायरस से नहीं बल्कि कैंसर से हुई है। स्वास्थ्य विभाग उसके परिवार के सभी सदस्यों के सैंपल जांच के लिए भिजवा रहा है।

ये भी पढ़ें : Australian PM Anthony Albanese: आस्ट्रेलिया में खालिस्तानी समर्थकों पर कार्रवाई का आश्वासन