Aaj Samaj (आज समाज), Gyanvapi Update, लखनऊ: वाराणसी जिला अदालत की अनुमति के बाद ज्ञानवापी मस्जिद स्थित व्यासजी तहखाने में कल देर रात पूजा शुरू करवा दी। अदालत के आदेश पर जिला प्रशासन ने व्यास जी का तहखाना खुलवाया और रात करीब दो बजे पूजा-पाठ शुरू करवाया। इसके बाद आज सुबह से दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं में उत्साह देखने को मिल रहा है।
- पुजारी में भी खासा उत्साह
आज सुबह की गई मंगला आरती
जिला अदालत ने प्रशासन को जल्द पूजा शुरू करवाने के लिए व्यवस्था बनाने का आदेश दिया था। प्रशासन ने 24 घंटे के अंदर रात को बैरिकेडिंग हटवाकर व्यासजी तहखाने में पूजा शुरू करवा दी। आज सुबह मंगला आरती भी की गई। साथ ही सुबह से ज्ञानवापी गेट नंबर 4 पर कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था है। यहां के जो पुजारी है उनमें काफी उत्साह देखा जा रहा हैँ। . उनका कहना है कि 31 साल पहले जो काली चादर थी उसे अब हटा दिया गया है. दर्शनार्थी सबसे पहले तहखाना का दर्शन करके बाबा विश्वनाथ का दर्शन कर रहे हैं।
मुलायम सिंह सरकार के आदेश पर1991 में बंद करवाई गई थी पूजा
गौरतलब है कि 1991 में तत्कालीन मुलायम सिंह सरकार के आदेश पर व्यासजी के तहखाने में पूजा बंद करवा दी गई थी और वहां लोहे की बैरिकेडिंग कर दी गई थी, जिसके बाद ही हिंदुओं में आक्रोश था। लंबी कानूनी लड़ाई के बाद व्यास जी के तहखाने को खोलने और पूजा पाठ करने का आदेश वाराणसी जिला अदालत ने दिया।
मुस्लिम पक्ष फैसले से नाखुश
हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने फैसले पर कहा है कि 1991 में भी मुलायम सरकार ने बिना किसी नोटिस के ही पूजा पर रोक लगा दी थी। अब फैसला आया है तो सरकार ने उसका अनुपालन करवाया है। उधर मुस्लिम पक्ष कोर्ट के फैसले से नाखुश दिखाई दिया। उसकी ओर से जिला जज के फैसले को आज हाईकोर्ट में चुनौती दी जाएगी।
यह भी पढ़ें:
- Parliament Budget Session: व्यवधानों के बावजूद भारत ने अपने हितों को मजबूती से दुनिया के सामने रखा
- Transparency International Report: भ्रष्टाचार के मामले में सोमालिया पहले, भारत 93वें स्थान पर
- Madras High Court Order: तमिलनाडु के मंदिरों में गैर हिंदुओं का प्रवेश वर्जित
Connect With Us: Twitter Facebook