Aaj Samaj (आज समाज), Gyanvapi Report, वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का आज फिर सर्वे शुरू हो गया है और इस बीच हिंदू पक्ष ने मुख्य गुंबद के नीचे आदि विश्वेश्वर मंदिर का गर्भगृह होने का दावा किया है। बता दें कि ज्ञानवापी परिसर का शुक्रवार से भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) चल रहा है और इसका तीसरा दिन है।
- टीम मुस्लिम पक्ष से मांगेगी बंद तालों की चाबियां
- अदालत ने 2 सितंबर तक मांगी है सर्वेक्षण रिपोर्ट
आज व्यासजी के तहखाने में साक्ष्य जुटाएगी टीम
सुप्रीम कोर्ट की सहमति के बाद एएसआई की टीम आज व्यासजी के तहखाने में साक्ष्य जुटाएगी। हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने एएसआई बंद तालों की चाबियां मुस्लिम पक्ष से मांगेगी। विष्णु शंकर जैन ने कहा, दुसरे दिन शनिवार को पश्चिमी दीवार से लेकर बैरिकेडिंग तक के क्षेत्र में मौजूद घास हटा दी गई और तहखाना साफ कर दिया गया था। एग्जॉस्ट लगाया जा रहा है।
केंद्रीय गुंबद के बगल का ढका है एक एरिया, जांच जारी
विष्णु शंकर जैन ने बताया कि कल पश्चिमी दीवार का विस्तार से अध्ययन किया गया। उन्होंने कहा, मैंने केंद्रीय गुंबद के नीचे एक खोखली जगह से आवाज आने को प्वाइंट आउट किया। हिंदू पक्ष के वकील ने बताया कि केंद्रीय गुंबद के बगल का एक क्षेत्र ढका है, जिसकी जांच चल रही है। यह जांच लंबी चलेगी। बता दें कि जिला अदालत में शनिवार को मामले में सुनवाई हुई। इस दौरान अजय कुमार विश्वेश की अदालत ने आदेश दिया कि एएसआई को अपनी सर्वे रिपोर्ट 2 सितंबर तक सबमिट करनी होगी।
सर्वे में आज शामिल होगी अत्याधुनिक मशीनें
एएसआई आज सर्वे में दो सैटेलाइट कनेक्टेड अत्याधुनिक मशीनों को शामिल करेगी। इनसे लगातार दो दिन रिपोर्ट तैयार की जाएगी। एक एएसआई अधिकारी जल्द ग्राउंड पेनिट्रेटिंग रडार (जीपीआर) विधि से सर्वे करेंगे। माना जा रहा है कि दो दिन बाद ज्ञानवापी परिसर में जीपीआर मशीन लगाई जाएगी। इसके बाद टीम सर्वे के अगले चरण में पहुंचेगी।
पांच बजे तक चलेगा सर्वे, दोपहर में दो घंटे बंद
जीपीआर एक्सपर्ट आईआईटी कानपुर से पहुंचे हैं। वहीं एएसआई की 61 सदस्यीय टीम वजूखाने को छोड़कर पूरे परिसर का सर्वे सुबह 8 बजे से शाम पांच बजे तक करेगी। भोजन और नमाज की वजह से दोपहर 12:30 बजे से 2:30 बजे तक कार्यवाही बंद रहेगी।
कल हिंदू पक्ष ने किया था मुर्तियों के अवशेष मिलने का दावा
मां शृंगार गौरी मुकदमे की वादिनी चार महिलाओं के अधिवक्ता सुधीर त्रिपाठी ने कल बताया था कि नंदी के सामने जो व्यास जी का तहखाना है, वहां से मूर्तियों के अवशेष मिले हैं। हिंदू पक्ष की पैरोकार सीता साहू ने कहा है कि ‘एक मूर्ति मिली है। माप लिया गया है। घास साफ करके मूर्ति निकाली गई है। एएसआई की टीम अपना काम कर रही है।
यह भी पढ़ें :
- UP Shravasti Accident: मवेशी को बचाने के चक्कर में पलटी कार, छह लोगों की मौत
- Rajouri Bariyam Encounter: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में मुठभेड़, एक आतंकी ढेर
- Nuh Crisis Update: हिंसा का पाकिस्तान से कनेक्शन होने की आशंका, बुलडोजर कार्रवाई जारी, 30 से ज्यादा मकान व दुकानें ध्वस्त
- Home Minister Amit Shah: ओडिशा सरकार का आपदा प्रबंधन देश के लिए मिसाल
Connect With Us: Twitter Facebook