Guruwar Remedy, आज समाज डिजिटल: हिंदु धर्म में सप्ताह के हर दिन देवी-देवताओं को समर्पित है। इसी तरह आज का दिन यानी गुरुवार भगवान विष्णु को समर्पित है। गुरुवार को विष्णु की पूजा-अर्चना करने से भक्त की मनचाही इच्छाएं पूरी होती हैं। आज का सारा दिन (पूरा गुरुवार) और सारी रात के बाद कल यानी शुक्रवार सुबह 8:21 मिनट तक ज्येष्ठा नक्षत्र रहेगा।

जीवन की कई समस्याएं होंंगी हल

ज्योतिष के मुताबिक गुरुवार और ज्येष्ठा नक्षत्र के शुभ संयोग में सुख-समृद्धि के लिए जरूर कुछ उपाय करने चाहिए। ऐसा करने से आपके जीवन की कई समस्याएं हल होंंगी। यहां हम आपको बता रहे हैं कि गुरुवार और ज्येष्ठा नक्षत्र के शुभ संयोग पर कौन-कौन उपाय करने चाहिए।

  • गुरुवार के दिन यदि आप किसी विशेष काम (बिजनेस मीटिंग, बच्चों का स्कूल या कॉलेज में दाखिला अथवा अन्य कोई खास काम) पर घर से बाहर जा रहे हैं, फिटकरी से अपने दांत साफ करके घर से निकलें। इसी के साथ सुबह स्नान करने के बाद किसी छोटी कन्या का आशीर्वाद लें। साथ में उसे कुछ करें। एक फूल अथवा एक सिक्का उसे उपहार के तौर पर दे सकते हैं।
  • अगर आप अपने जीवन में खुशियों का संचार करना चाहते हैं, तो उसके लिए गुरुवार के दिन आपको स्नान आदि के बाद, साफ कपड़े पहनकर सबसे पहले देवी मां के आगे हाथ जोड़कर प्रणाम करना चाहिए। फिर दाहिने हाथ में फूल लेकर देवी मां के आगे रखें और उन्हीं फूलों के ऊपर मिट्टी के एक दीपक में घी डालकर, रूई की बाती लगाकर ज्योत जलाएं। साथ ही देवी मां को लाल चुनरी चढ़ाएं।
  • यदि आप एक ही फर्म में अरसे से जॉब कर रहे हों और आपकी इनकम काफी समय से बढ़ नहीं पा रही है, तो गुरुवार को पूरा दिन अपने पास तांबे से बनी कोई चीज अवश्य रखें। तांबे का छोटा सा टुकड़ा भी रख सकते हैं। अगले दिन से आप चाहें तो तांबे की उस चीज को अपने पास रख सकते हैं अथवा अपने घर की तिजोरी में रख सकते हैं ताकि सुरक्षित रहे।
  • यदि आपको ऐसा लगता है कि आपके करीबी कारोबारी बिजनेस मेें आपको नुकसान पहुंचाना चाहते हैं तो एक कटोरी हरे मोटे मूंग लेकर गुरुवार को पूरा दिन नमक वाले पानी में भिगोएं। इसके बाद भिगोये मूंग को अगले दिन नमक वाले पानी में से निकालें और इन्हें साफ पानी से धोकर किसी जानवर को खिला दें।
  • यदि बुआ अथवा अपनी बहन से आपके रिश्तों में खटपट हुई हो तो गुरुवार को अपने भोजन से एक रोटी अलग रखें और उसके तीन हिस्से करके एक हिस्सा गाय को खिला दें। इसके अलावा रोटी का एक हिस्सा कुत्ते व एक हिस्सा कौवे को खिला दें।
  • यदि आप खुद को अंदर योग्य बनाना चाहते हैं और अपने कारोबार में वृद्धि करना चाहते हैं, तो गुरुवार को चार मुखी रुद्राक्ष की विधि-विधान से पूजा करें और उसके बाद उसे धारण कर लें।
  • यदि आप अपने घर को नकारात्मक ऊर्जा से बचाना चाहते हैं, तो गुरुवार को एक फिटकरी का टुकड़ा घर के मुख्य द्वार के पास रख दें। जब तक फिटकरी का टुकड़ा काला न पड़ जाए, उसे वहीं रहने दें। बाद में उस फिटकरी के टुकड़े को फेंक दें।
  • यदि आप अपनी व्यवसायिक यात्रा से आर्थिक लाभ अर्जित करना चाहते हैं और अपनी वित्तीय स्थिति मजबूत करना चाहते हैं, तो गुरुवार को एक केसर की डिब्बी लें और इसे भगवान विष्णु के चरणों से लगाकर पास रख लें। जब कभी आप किसी व्यवसायिक यात्रा से बाहर जाएं, तो उस केसर का माथे पर तिलक लगाकर जाएं। आप यदि केसर न ले सकें, तो एक डिब्बी में सुखी हल्दी ले लें।
  • यदि आर्थिक तौर पर खुद को बेहतर बनाना चाहते हैं, तो गुरुवार के दिन दुर्गा मंदिर में हरे साबुत मूंग का दान करें। साथ ही आर्थिक रूप से बेहतरी के लिए मां दुर्गा से प्रार्थना करें। साथ ही उनके इस मंत्र – ‘सर्व बाधा विनिर्मुक्तो धन धान्य सुतान्वित:। मनुष्यो मत् प्रसादेन भविष्यति न संशय:॥’ का 5 बार जप करें।
  • आप गणित से संबंधित विषय में कमजोर हैं तो गुरुवार के दिन स्टेशनरी का काम करने वाले किसी व्यक्ति को मिट्टी से बनी कोई चीज उपहार में दें।। अगर उस चीज पर तोते का चित्र बना हो। या मिट्टी से बना तोता मिल जाए, तो सबसे अच्छा गिफ्ट होगा।

यह भी पढ़ें : Sita Navami: जानिए कब है सीता नवमी, इस दिन सुख-समृद्धि के लिए करें ये उपाय