Gururgram News : फर्रूखनगर की सडकें दुरुस्त करने को पीडब्ल्यूडी मंत्री को सौंपा ज्ञापन

0
98
Memorandum submitted to PWD Minister to repair the roads of Farrukhnagar
फर्रूखनगर की सडकें दुरुस्त करने के लिए मंत्री को ज्ञापन सौंपते लोग।

(Gururgram News) गुरुग्राम। ऐतिहासिक शहर फर्रूखनगर क्षेत्र की जर्जर सडकों की मरम्मत, नई बनाने की मांग को लेकर गुरुवार को एक प्रतिनिधिमंडल रिसलदार उदय सिंह जांगु के नेतृत्व में लोक निर्माण (भवन एवं मार्ग) मंत्री डा. बनवारी लाल से मिला व उन्हें ज्ञापन सौंपा।

डा. बनवारी लाल ने आश्वासन दिया की जल्दी ही फर्रूखनगर की सडकों की मरम्मत का कार्य पूरा कराने के लिए उच्च अधिकारियों को आदेश देने को कहा। मंत्री को ज्ञापन सौंपने के दौरान हरियाणा पुलिस के पूर्वअधिकारी बाबू लाल काटीवाल, जयपाल उर्फ हैप्पी, महाबीर सिंह जाटव, पूर्व नगर पार्षद नीरू शर्मा, राधे श्याम सैनी, अंकित शर्मा आदि ने बताया कि फर्रूखनगर शहर कहने को तो साईबर सिटी गुरुग्राम का हिस्सा है। विकास से अभी तक अछूता है। विकास के नाम पर सरकार ने केवल इलाके के लोगों को टूटी सडकें सौगात में दी हुई है। फर्रूखनगर शहर की ऐसी कोई सडक नहीं है, जो टूटी ना हो। आये दिन सडक हादसे घटित हो रहे हैं। बरसात के मौसम के कारण सडक पर गड्ढों की हालत और ज्यादा खराब हो गई है। बरसात के जलभरव के कारण सडक के बीच बने गड्ढों का अनुमान नहीं लगाया जा सकता है।