Gurugram News: गुरुग्राम एसटीएफ ने गैंगस्टर काला खैरमपुरिया को दबोचा

0
228
गुरुग्राम एसटीएफ ने गैंगस्टर काला खैरमपुरिया को दबोचा
गुरुग्राम एसटीएफ ने गैंगस्टर काला खैरमपुरिया को दबोचा

Gurugram News (आज समाज) गुरुग्राम : हरियाणा के गुरुग्राम एसटीएफ ने कुख्यात गैंगस्टर काला खैरमपुरिया को गिरफ्तार कर लिया है। काला खैरमपुरिया थाइलैंड में छिपा था और एसटीएफ ने वहीं से उसे दबोचा है। बताया गया है कि काला खैरमपुरिया ने ही भाऊ गैंग के गुर्गों के जरिए हिसार में महेंद्रा शोरूम के मालिक एवं इनेलो नेता से 5 करोड़ की रंगदारी मांगी थी। इसके अलावा दो अन्य व्यापारियों से 2-2 करोड़ की रंगदारी मांगी थी। एसटीएफ के अनुसार 8 साल से काला खैरमपुरिया देश से बाहर था। उसकी लास्ट लोकेशन पुर्तगाल बताई जा रही थी। वहां से बैठकर हरियाणा में अपराध को अंजाम दे रहा था। काला खैरमपुरिया पर दो दर्जन से ज्यादा क्रिमिनल केस दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान में दर्ज हैं। काला खैरमपुरिया गैंग के गुर्गे कई साल से हरियाणा में दहशत फैला रहे थे। इसमें हिसार में पिछले साल गांव खरड़ में शराब ठेकेदार केसी का मर्डर किया गया था। मर्डर के बाद काला खैरमपुरिया के इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट डालकर इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली गई थी। अब 24 जून को हिसार में महिंद्रा शोरूम में 5 करोड़ की रंगदारी मांगने के लिए 35 राउंड फायरिंग की गई।