Gurugram Metro Rail Limited, गुरुग्राम : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में मेट्रो विस्तार पर तेजी से काम हो रहा है. इसी कड़ी में गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (GMRL) के लोगों और टैग लाइन का चयन किया गया है. बता दें कि इस मेट्रो कंपनी को खास पहचान देने के लिए उसका लोगो और टैग लाइन तैयार करवाने बारे एक प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जिसमें देशभर से करीब 1500 लोग शामिल हुए थे.
इन लोगों को मिला विजेता का पुरस्कार
GMRL को खास पहचान दिलाने के लिए हुई प्रतियोगिता में भार्गव भावसार का लोगो और मीना कुमारी की टैग लाइन को सबसे ज्यादा पसंद किया गया है. दोनों इस प्रतियोगिता के विजेता बने. लोगो और टैगलाइन प्रविष्टियों के मूल्यांकन के बाद, विजेता प्रविष्टियों को उनकी रचनात्मकता, मौलिकता, संरचना, तकनीकी उत्कृष्टता, कलात्मक योग्यता और दृश्य प्रभाव के तत्वों के आधार पर चुना गया है. अब कंपनी जल्द ही इसे अधिकारिक रूप से लॉन्च करने की तैयारी कर रही है.
बता दें कि भारत सरकार और हरियाणा सरकार ने मिलेनियम सिटी सेंटर से साइबर सिटी तक मेट्रो कनेक्टिविटी की परियोजना को कार्यान्वित करने के लिए गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (GMRL) नाम की कंपनी बनाई थी. यह भारत सरकार (GOI) और हरियाणा सरकार (GOH) की एक संयुक्त उद्यम कंपनी है, इसमें दोनों सरकारों का 50-50 इक्विटी का योगदान है.
लोगो और टैग लाइन की खासियत
भार्गव भावसार ने लोगो के ऊपर GMRL का G बनाया है, जिससे कंपनी के बारे में पूरी जानकारी मिलती है. वहीं, मीना कुमारी ने टैग लाइन में लिखा है ‘GMRL स्विफ्ट, सुरक्षित और टिकाऊ है’. कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि लोगो और टैग लाइन अब फाइनल हो चुकी है. आदर्श आचार संहिता हटने के बाद इसे लागू कर दिया जाएगा.
मेट्रो के प्रस्तावित स्टेशन
बता दें कि, मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से लेकर साइबर सिटी मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो रूट की लंबाई करीब 28.5 किलोमीटर है. यह मेट्रो सेक्टर-45, साइबर पार्क, सेक्टर-47, सुभाष चौक, सेक्टर-48, सेक्टर-72A, हीरो होंडा चौक, उद्योग विहार Phase-6, सेक्टर-10, 37, गांव बसई, सेक्टर-9, 7, 4, 5, अशोक विहार, सेक्टर-3, बजघेड़ा रोड, पालम विहार एक्सटेंशन, पालम विहार, सेक्टर-23A, सेक्टर-22 से उद्योग विहार होते हुए गुजरेगी.
गुरुग्राम में 143 किलोमीटर लंबा मेट्रो का
143 किलोमीटर लंबा जाल बिछाने की योजना
जाल बिछाने की योजना बनाई गई है. मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से साइबर सिटी तक के अलावा रेजागलां चौक से द्वारका के सेक्टर-21, फरीदाबाद से गुरुग्राम, सेक्टर-56 से वाटिका चौक से खेड़की दौला टोल प्लाजा होते हुए पचगांव तक, भोंडसी से रेलवे स्टेशन तक, गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड से सेक्टर-5 तक, खेड़की दौला से सेक्टर-111 तक और मानेसर से पटौदी रोड़ होते हुए न्यू कॉलोनी मोड़ तक मेट्रो संचालित होगी.
भोंडसी से रेलवे स्टेशन और गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड़ से सेक्टर-5 तक डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) आदर्श आचार संहित हटने के बाद तैयार करवाई जाएगी. वहीं, रेजागलां चौक से द्वारका और फरीदाबाद से गुरुग्राम की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार हो चुकी है.