Gurugram News : सडकों के निर्माण व मरम्मत में कोई कमी नहीं होगी: गंगवा

0
93
Gurugram News : सडकों के निर्माण व मरम्मत में कोई कमी नहीं होगी: गंगवा
मंत्री रणबीर गंगवा को ज्ञापन सौंपते गुरुग्राम विकास मंच के सदस्य।
  • गुरुग्राम विकास मंच के प्रतिनिधि मंडल ने लोक निर्माण मंत्री को सौंपा ज्ञापन

(Gurugram News) गुरुग्राम। गुरुग्राम विकास मंच की ओर से टूटी सडकों को लेकर लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा को ज्ञापन सौंपा गया। इस ज्ञापन पर उन्होंने विश्वस जताया कि सडकों के निर्माण व मरम्मत में कोंई कमी नहीं होगी। नए साल में पूरे प्रदेश की लोक निर्माण विभाग की सडकें नई बनाई जाएंगी और मरम्मत की जाएगी।

शहर की पीडब्ल्यूडी की सभी सडको को मरम्मत की जरूरत

पीडब्ल्यूडी व पब्लिक हेल्थ मंत्री रणबीर गंगवा को गुरुग्राम विकास मंच से आरएल शर्मा एडवोकेट ने मंत्री रणबीर गंगवा से गुरुग्राम की सडकों की मरम्मत को लेकर एक ज्ञापन भी दिया। ज्ञापन में कहा गया कि शहर की पीडब्ल्यूडी की सभी सडको को मरम्मत की जरूरत है।

गुरुग्राम विकास मंच के संयोजक आरएल शर्मा ने कहा कि गुरुग्राम में गुणवत्ता बेस अधिकारियों की नियुक्तियां की जानी चाहिए, ताकि गुरुग्राम का बुनियादी विकास हो सके। गुरुग्राम में सभी सडकों की हालत खराब है। इस पर मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि हरियाणा में सडकों एवं भवनों के निर्माण में सामग्री की गुणवत्ता में कमी या गड़बड़ी पाई गई तो न केवल निर्माण एजेंसी बल्कि संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ भी कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री ने हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया

उन्होंने कहा कि निर्माण में सामग्री की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। गंगवा ने कहा कि सडकों के नए प्रोजेक्ट ओर मरम्मत को लेकर मुख्यमंत्री और केंद्रीय परिवहन व सडक मंत्री से विस्तृत चर्चा हो गई है। उन्होंने कहा कि नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री ने हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया है।

उन्होंने कहा कि जल्द ही विभिन्न परियोजनाओं की रिपोर्ट तैयार करके काम शुरू किया जाएगा। मंत्री गंगवा ने कहा कि अधिकारियों से उन सभी सडकों की रिपोर्ट मांगी है, जिनका पुनर्निर्माण होना है। नए सिरे से बनाई जानी है। उन्होंने शहरों में जाम को देखते हुए विशेषकर गुरुग्राम के जाम के बारे में कहा कि गुणवत्ता के आधार पर सडकें बनाई जाएंगी, जिससे जाम ना लग पाए।

इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व चेयरमैन सतवीर वर्मा, गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष कमल यादव, उद्योगपति दीपक मैनी, डॉ. एसपी अग्रवाल, वीरेंद्र कुमार व चंद्र प्रकाश भारद्वाज उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Gurugram News : भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री की गाड़ी पर हमला