Gurugram News : जिला स्तरीय बाल महोत्सव में देशभक्ति के गीतों की धूम रही

0
8
Patriotic songs were a hit at the district level Bal Mahotsav
गुरुग्राम में बाल महोत्सव में देशभक्ति गीत प्रस्तुत करती छात्राएं।
  • कला के प्रदर्शन से बच्चों ने जमाया रंग
  • सजावटी सामान की लगाई प्रदर्शनी

(Gurugram News) गुरुग्राम। जिला परिषद स्वतंत्रता सेनानी सभागार में आज भी जिला स्तरीय बाल महोत्सव की धूम रही। बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर श्रोताओं का दिल जीत लिया। जिला स्तरीय बाल  महोत्सव के तीसरे दिन 45 स्कूलों के करीब 600 बच्चों ने देशभक्ति गीत, पोस्टर मेकिंग, फन गेम, भाषण प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आदि स्पधार्ओं में भाग लिया। अपने मूल स्वरूप के विपरीत विद्यार्थियों ने महिला-पुरुष के स्वांग धर कर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।

जिला बाल कल्याण अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि सांस्कृतिक तथा रचनात्मक प्रतियोगिताओं में भाग लेने से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। गुरुग्राम जिला के निजी व सरकारी शिक्षण संस्थाओं के सेंकड़ों छात्र-छात्राएं थाली सजावट, रंगोली, दीया सजाना, मॉडल बनाना, गीत, नृत्य, फैंसी ड्रेस आदि प्रतियोगिताओं में उत्साह पूर्वक भाग ले रहे हैं। कल 18 अक्तूबर को प्रतियोगिता का समापन होगा।

 

यह भी पढ़ें : Gurugram News : सीआईआई की ओर से किया गया 7वां वार्षिक ग्रीनप्रो शिखर सम्मेलन