Gurugram News : गुरुग्राम नगर निगम सार्वजनिक स्थानों पर कचरा फैलाने वालों सीसीटीवी से नजर रखेगा

0
186
Gurugram News : गुरुग्राम नगर निगम सार्वजनिक स्थानों पर कचरा फैलाने वालों सीसीटीवी से नजर रखेगा
गुरुग्राम में स्वीप समीक्षा बैठक लेते गुरुग्राम के मंडलायुक्त आरसी बिढान।
  • गुरुग्राम मंडल के आयुक्त आरसी बिढ़ान की अध्यक्षता में हुई स्वीप समीक्षा बैठक में लिया गया निर्णय
  • संयुक्त आयुक्तों व सहायक पुलिस आयुक्तों की टीमें अवैध कचरा व मलबा डंपिंग वाहनों को करेंगी जब्त

(Gurugram News) गुरुग्राम। कई स्थानों पर यह देखने में आया है कि गार्बेज ट्रॉली खड़ी होने के बावजूद भी कुछ लोग जमीन पर कचरा डाल देते हैं, जिससे सफाई व्यवस्था खराब हो रही है। ऐसे लोगों की निगरानी करने के लिए अब सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, जिनसे कचरा फैलाने वालों की पहचान की जाएगी।

यह निर्णय गुरुवार को गुरुग्राम मंडल के आयुक्त आरसी बिढ़ान की अध्यक्षता में आयोजित ठोस कचरा पर्यावरण आवश्यकता कार्यक्रम (स्वीप) की समीक्षा बैठक में लिया गया। बैठक में नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त अशोक कुमार गर्ग व अतिरिक्त निगमायुक्त डा. बलप्रीत सिंह सहित वार्ड वाईज नियुक्त एचसीएस नोडल अधिकारी व निगम की स्वच्छता शाखा के अधिकारीगण उपस्थित थे। शहर को साफ-सुथरा बनाने की दिशा में वार्ड वाईज एचसीएस अधिकारियों को निगरानी के लिए नोडल अधिकारी लगाया हुआ है।

स्वच्छता टीमें प्रतिदिन गार्बेज ट्रॉली को खाली कर रही

वे प्रतिदिन अपने-अपने वार्डों का दौरा करके सफाई व्यवस्था को बेहतर कराने में जुटे हुए हैं। बैठक में बताया गया कि गार्बेज वर्नेबल प्वाइंटों पर निगम द्वारा गार्बेज ट्रॉली खड़ी की गई हैं, ताकि जमीन पर कचरा ना फैले। स्वच्छता टीमें प्रतिदिन गार्बेज ट्रॉली को खाली कर रही हैं, लेकिन कई स्थानों पर यह देखा गया है कि लोग कचरे को गार्बेज ट्रॉली में डालने की बजाए जमीन पर फेंक देते हैं। इससे क्षेत्र में गंदगी फैलती है।

सफाई व्यवस्था को दोबारा से दुरुस्त करने में कर्मचारियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। मंडलायुक्त ने इस प्रकार के लोगों की पहचान व उन पर कार्रवाई करने के लिए जीवीपी पर सीसीटीवी लगाने का सुझाव दिया, ताकि कचरा फैलाने वालों पर जुर्माना व एफआईआर दर्ज करने संबंधी कार्रवाई की जा सके।

संयुक्त आयुक्तों व सहायक पुलिस आयुक्तों की टीमें गठित

बैठक में मंडलायुक्त ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर मलबे व कचरे की अवैध डंपिंग को रोकने के लिए नगर निगम गुरुग्राम के संयुक्त आयुक्तों व सहायक पुलिस आयुक्तों की टीमें गठित करके कार्रवाई शुरू की जाए। ये टीमें दिल्ली से आने वाले कचरा वाहनों को पकडक़र उन्हें जब्त करेंगी। साथ ही ऐसे वाहनों के खिलाफ भी कार्रवाई करेंगी, जो बल्क वेस्ट जनरेटरों के यहां से कचरा उठाकर सार्वजनिक स्थानों पर डाल देते हैं। यातायात पुलिस द्वारा भी इस प्रकार के वाहनों पर कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में मंडलायुक्त ने निगम अधिकारियों से कहा कि वे सफाई कार्य के लिए सभी संसाधन व कर्मचारियों के गैप को पूरा करें। इसके तहत डोर-टू-डोर कचरा उठाने वाले वाहनों की जरूरत के अनुसार संख्या बढ़ाएं। इसके साथ ही गार्बेज ट्रॉली के पास एक-एक कर्मचारी की नियुक्ति भी सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि डोर-टू-डोर कचरा उठान कार्य की बेहतर निगरानी भी सुनिश्चित की जाए।

यह भी पढ़ें : Gurugram News : हरियाणा केमुख्य सचिव ने सुशासन दिवस कार्यक्रम को लेकर की बैठक