- एक जनवरी से 30 नवंबर तक एक लाख 46 हजार वाहन चालकों के काटे चालान
(Gurugram News) गुरुग्राम। गुरुग्राम यातायात पुलिस ने पिछले 11 महीने में रॉन्ग साइड में चलने वाले वाहन चालकों के 10 करोड़ रुपये से अधिक के चालान काटे। 1 जनवरी से 30 नवंबर 2024 तक एक लाख 46 हजार वाहन चालकों के चालान काटे गए।
विशेष चेकिंग अभियानों के दौरान पुलिस टीमों द्वारा विभिन्न स्थानों पर वाहनों की चेकिंग की गई
गुरुग्राम यातायात पुलिस द्वारा रॉन्ग साईड वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर लगाम लगाने के उद्देश्य से विशेष चेकिंग अभियान चलाये गए। इन विशेष चेकिंग अभियानों के दौरान यातायात पुलिस, गुरुग्राम की अलग-अलग पुलिस टीमों द्वारा विभिन्न स्थानों पर वाहनों की चेकिंग की गई। जिसमें चैकिंग के दौरान रांग साईड वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के नियमानुसार चालान किए गए।
पुलिस आयुक्त यातायात विरेंद्र विज के मुताबिक एक जनवरी से 30 नवंबर 2024 तक चेकिंग अभियान के तहत पुलिस टीमों द्वारा कुल 146076 वाहन चालकों को रॉन्ग साईड वाहन चलाते पाया गया। जिनके मोटर व्हीकल अधिनियम के तहत नियमानुसार चालान किए गए।
चालान की कुल जुमार्ना राशि 10 करोड़ 28 लाख 86 हजार 500 रुपए हैं। विज ने कहा कि गुरुग्राम पुलिस यातायात के सुरक्षित, सुगम व व्यवस्थित संचालन के उद्देश्य से रॉन्ग साईड वाहन चलाने वाले वाहन चालकों की स्पेशल चेकिंग करके कार्रवाई करती रही है। ये विशेष चैकिंग अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा।
उन्होंने कहा कि कुछ मामलों में देखने में आया है कि गत दिशा में वाहन चलाने के कारण सडकों पर दुर्घटना घटित हो जाती है। जिसमें लोगों की जान भी चली जाती है। इसलिए गुरुग्राम पुलिस सभी वाहन चालकों/ रोड यूजर्स से अपील करती है कि यातायात नियमों की पालना करना सुनिश्चित करें, ताकि किसी जान माल की हानि ना हो। यातायात का संचालन सुचारू रूप से सुगम व व्यवस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : Gurugram News : पर्वतारोही नरेंर्द्र का लक्ष्य अंटार्कटिका की सबसे ऊंची चोटी विंसन पर चढऩा