- राजकीय कन्या महाविद्यालय में दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा महोत्सव शुरू
- युवा महोत्सव में 11 विधाओं में करवाई जा रही हैं प्रतियोगिताएं
- जिला के विभिन्न शिक्षण संस्थानों से 1500 से अधिक प्रतिभागी रहे शामिल
(Gurugram News) गुरुग्राम। हरियाणा कौशल विकास एवं औधोगिक प्रशिक्षण विभाग की ओर से जिला प्रशासन के सहयोग व मार्गदर्शन में सोमवार को राजकीय कन्या महाविद्यालय सेक्टर-14 में दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव शुरू हो गया। मुख्य अतिथि के रूप में एडीसी हितेश कुमार मीणा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर आयोजन के नोडल अधिकारी एवं गुुरुग्राम के एसडीएम रविंद्र कुमार भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम के आयोजन में नेहरू युवा केंद्र संगठन व राष्ट्रीय सेवा योजना का भी विशेष योगदान रहा। दो दिवसीय युवा उत्सव के शुभारंभ सत्र को संबोधित करते हुए एडीसी हितेश कुमार मीणा ने कहा कि जब युवा उच्च आदर्शों, उद्देश्य की भावना और व्यापक ज्ञान से परिपूर्ण होते हैं, तो वे देश को विकास देने की गति में एक अजेय शक्ति बन जाते हैं। चूंकि आज भारत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी, सशक्त एवं कुशल नेतृत्व में अपने इतिहास में एक महत्वपूर्ण मोड़ पर है, इसलिए युवाओं को एक महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है।
उन्होंने कहा कि 21वीं सदी भारत की सदी होगी क्योंकि देश का युवा अपनी क्षमताओं के प्रति आश्वस्त होकर भविष्य की ओर तीव्रता से अग्रसर है। उन्होंने युवा महोत्सव के संदर्भ में कहा कि इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थी जीवन में उनकी छुपी हुई प्रतिभाओं को आगे आने में मदद करते हैं।एडीसी ने कहा कि युवा एक लक्ष्य निर्धारित कर पूरी मेहनत के साथ तैयारी करें, सफलता अवश्य मिलेगी। अगर लक्ष्य के अनुरूप चलता है तो जीवन में कभी असफल नहीं हो सकते।
युवा अपने जीवन में सकारात्मक सोच के साथ जिए और कभी भी निराशा का भाव ना पैदा होने दें
जिन युवाओं की सीखने की ललक होती है वही युवा कुछ कर गुजरने की क्षमता रखता है। इसलिए युवा अपने जीवन में सकारात्मक सोच के साथ जिए और कभी भी निराशा का भाव ना पैदा होने दें। उन्होंने कहा कि जीवन मे उतार चढ़ाव एक सामान्य प्रक्रिया है। इसलिए ऐसी परिस्थितियों में अपने हुनर को बेहतर करने का प्रयास करें। उन्होंने सभी प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि प्रतियोगिताओं के माध्यम से युवा, चयनित होते हुए राष्ट्रीय युवा महोत्सव में भाग लेकर जिला व देश का नाम रोशन करें।
इस दो दिवसीय जिला युवा उत्सव में ग्यारह अलग-अलग विधाओं में प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जा रही हैं। जिला स्तर पर विजेता रहने वाली सभी विधाओं की टीमें राज्य स्तरीय युवा उत्सव में प्रतिभागिता करेंगी। इस अवसर पर आईटीआई गुरूग्राम के प्रिंसिपल जयदीप कादियान, राजकीय कन्या महाविद्यालय के प्रिंसिपल डॉ. जितेंद्र मलिक, महिला आईटीआई गुरुग्राम के प्रिंसिपल जगमिंदर, आईटीआई सोहना की प्रिंसिपल सोनिया तक्षक सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें : Charkhi Dadri News : 1 दिसंबर को रोहतक के जसिया में मनाई जाएगी चौधरी छोटूराम जयंती : प्रताप दहिया