- एसडीएम रविंद्र कुमार ने जिला युवा महोत्सव की तैयारियों की करी समीक्षा
(Gurugram News) गुरुग्राम। जिला में आगामी 18 व 19 नवंबर को आयोजित होने वाले जिला युवा महोत्सव के संबंध में गुरुग्राम के एसडीएम रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। युवा मामले एवं कौशल विभाग हरियाणा तथा नेहरू युवा केंद्र के सौजन्य से जिला युवा महोत्सव सेक्टर-14 स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय के सभागार में आयोजित किया जाएगा।
युवा महोत्सव 15 से 29 आयु वर्ग का कोई भी युवा भाग ले सकता है। इसके लिए युवा अपना आवेदन आईटीआई गुरुग्राम में 12 नवंबर तक कर सकते हैं। वहीं आॅनलाइन माध्यम से माईभारतपोर्टलडॉट जीओवीडॉटइन पर भी आवेदन किया जा सकता है। एसडीएम रविंद्र कुमार ने बैठक में कहा कि राज्य की लुप्त प्राय एवं दुर्लभ लोक कलाओं का संरक्षण-संवर्द्धन करना एवं प्रोत्साहन देना भी इस आयोजन का उद्देश्य है। इसके साथ ही आयोजन का उद्देश्य प्रदेश की प्रतिभाओं का चयन कर उन्हें उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये तैयार करना एवं स्वावलंबी बनाना है। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग इस संबंध में जिला के सभी स्कूलों में व्यापक प्रचार प्रसार करे ताकि आयोजन में ज्यादा से ज्यादा बच्चों की सहभागिता रहे। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग यह भी सुनिश्चित करें कि आयोजन में प्रत्येक राजकीय विद्यालय से किसी ना किसी श्रेणी में आवेदन जरूर आएं।
बैठक में आयोजन से जुड़ी विस्तृत जानकारी सांझा करते हुए आईटीआई गुरुग्राम के प्रिंसिपल जयदीप कादयान ने बताया कि आयोजन में आवेदन के लिए प्रतिभागी को रजिस्ट्रेशन फॉर्म के साथ दसवीं की मार्क शीट, आधार कार्ड, फैमिली आईडी, फोटो व बैंक खाता की प्रति लाना अनिवार्य हैं। जिला स्तरीय युवा महोत्सव में लोक गीत ग्रुप, लोक गीत एकल, ग्रुप डांस हरियाणवी व एकल, फाक सांग ग्रुप व एकल, पोस्टर मेकिंग, कहानी लेखन, पोयट्री, भाषण प्रतियोगिता, फोटोग्राफी, साइंस प्रोजेक्ट व मॉडल आदि शामिल हैं। प्रथम आने वाले प्रतिभागी को 2100 रुपये की राशि से सम्मानित किया जाएगा। द्वितीय को 1500 व तृतीय को 1100 रुपये व प्रमाण पत्र दिया जाएगा। प्रथम आने वाले प्रतिभागी राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में भाग लेंगे। इच्छुक आवेदक अपना आवेदन 5 नवंबर तक राजकीय आईटीआई गुरूग्राम में व्यक्तिगत रूप से जमा करवा सकते हैं और अधिक जानकारी के लिए संस्थान में संपर्क कर सकते हैं। बैठक में डीआईओ विभू कपूर, हरियाणा सीएसआर ट्रस्ट के एडिशनल सीईओ गौरव सिंह सहित शिक्षा विभाग व नेहरू युवा केन्द्र के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : 10 ग्राम हैरोइन (स्मैक) सहित दो आरोपी गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : कुरुक्षेत्र में नार्दर्न रेलवे मेन्स यूनियन की बैठक आयोजित