Gurugram News : अटल भूजल योजना की हुई कार्यशाला, पानी का दुरुपयोग रोकने पर चर्चा

0
196
Workshop of Atal Ground Water Scheme held
गुरुग्राम में गुरुवार को एनआईसी सभागार में अटल भूजल योजना पर आधारित कार्यशाला में बोलते एडीसी हितेश कुमार मीणा।

(Gurugram News) गुरुग्राम। जल संरक्षण के लिए हर एक विभाग की जिम्मेदारी तय की जाएगी। पानी बचाने के लिए लोगों को जागरूक करने के साथ धरातल पर कुछ ठोस कार्य भी शहर और गांवों में किए जाने चाहिए। यह बात एडीसी हितेश कुमार मीणा ने गुरुवार को एनआईसी सभागार में अटल भूजल योजना पर आधारित कार्यशाला में कही।
उन्होंने कहा कि सिंचाई विभाग के तत्वाधान में सरकार द्वारा अटल भूजल कार्यक्रम चलाया जा रहा है। केंद्र सरकार ने इस अभियान की शुरूआत 25 दिसंबर 2019 को की थी। जिसका उद्देश्य वर्षा जल का संग्रह करना, भूजल स्तर को ऊंचा उठाना तथा पानी को व्यर्थ बहाए जाने से रोकना है। उन्होंने कहा कि हमारी पृथ्वी पर तीन-चौथाई जल होने के बावजूद मात्र एक प्रतिशत से भी कम पानी उपयोग में लाने योग्य है। नदियों और ग्लेशियर में पानी कम होता जा रहा है, जिस कारण कई बार हमें जल संकट का सामना करना पड़ता है। पानी एक ऐसा तत्व है, जिसका निर्माण नहीं किया जा सकता। प्रकृति ने हमें जो जल दिया है, हम केवल उसका सदुपयोग कर सकते हैं। इसलिए पानी की कीमत को कम नहीं आंकना चाहिए और प्रत्येक व्यक्ति को अपनी जरूरत के अनुसार ही इसे प्रयोग करना चाहिए।

एडीसी हितेश कुमार मीणा ने कहा कि भूजल स्तर निरंतर गिरता जा रहा है। इसका एकमात्र कारण जमीन के नीचे के पानी का जबरदस्त दोहन किया जाना है। जिसे अब रोकना होगा। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण का कार्य विभिन्न विभागों की एक टीम बनाकर किया जा सकता है, जिसमें हर एक विभाग का दायित्व निर्धारित किया जाए। इसके लिए एक कार्ययोजना बनाई जाएगी। सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता मनीष चितकारा ने बताया कि अटल भूजल कार्यक्रम में भूजल, नलकूप, वर्षा, नहरी पानी आदि हर स्तर पर पानी की उपलब्धता का गहन सर्वे किया जा रहा है और गांवों में इसे नापने के लिए पीजोमीटर, वाटर फ्लो मीटर आदि उपकरण लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि फर्रूखनगर ब्लॉक में 74.54 फुट, पटौदी में 110.82 फुट तथा सोहना में 66.84 फुट पर जमीन के नीचे पानी का स्तर आंका गया है। गांव मोकलवास में 178 फुट, फकरपुर में 184 फुट व हरियाहेड़ी में 211 फुट तक भूजल स्तर जा चुका है। जबकि गांव इकबालपुर, बाराहेरी रहमान व सिलानी में पानी का स्तर ऊपर है।

इस कार्यशाला में भूजल विशेषज्ञ मुकेश कुमार ने बताया कि अटल भूजल कार्यक्रम के तहत फर्रूखनगर में आवंटित किए गए बजट 11.40 करोड़ में से दस करोड़ 31 लाख, पटौदी में 10.46 करोड़ में से 9 करोड़ 97 लाख, सोहना में 6.74 करोड़ में से 2 करोड़ 87 लाख तथा गुरुग्राम खंड में 2.26 करोड़ में से 1.18 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि गांवों में बरसात का पानी संचय करने के लिए टैंक सहित बोरिंग के स्ट्रक्चर बनवाए गए हैं।

यह भी पढ़ें: Jind News : डीसी ने समाधान शिविर में सुनी 130 लोगों की समस्याएं

 यह भी पढ़ें: Jind News : मामूली बारिश में भी पानी-पानी हो जाती है अनाज मंडी

 यह भी पढ़ें: Jind News : हलकी बारिश ने दी लोगों को उमसभरी गर्मी से निजात