(Gurugram News) गुरुग्राम। पटौदी विधानसभा के गांव बलेवा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम में क्षेत्र के आम व खास लोगों ने शिरकत की। सभी ने इत्मिनान से कार्यक्रम को सुना। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक बोधराज सीकरी, विधानसभा पटौदी संयोजक सरपंच सुंदर लाल यादव मौजूद रहे। बलेवा गांव के सरपंच रतन लाल यादव के घर पीएम मोदी के मन की बात सुनी गई।
बलेवा गांव में पटौदी विधानसभा पटौदी मंडल बूथ नंबर-199, 200 पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात का कार्यक्रम श्रीकृष्णा यादव मंडल अध्यक्ष की अध्यक्षता में सुना गया। सरपंच सुंदर लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात का हर कार्यक्रम लोगों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ता है। वे ऐसे विषयों को देश के सामने लाते हैं, जिन्हें या तो कभी छुआ तक नहीं गया या फिर अनदेखी की गई। चाहे वह प्रतिभाएं हों या किसान हों। कामगार हो या कुछ और हो। हर बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक नयी लकीर मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से खींचते हैं।
इसलिए उनका यह कार्यक्रम देश में लोकप्रिय बन गया है। ऐसा पहली बार हो रहा है कि कोई प्रधानमंत्री एक साथ पूरे देश से जुडकर देश के विकास की बात करता है। देश के गरीब, किसान, मजदूर, कमेरा वर्ग, कलाकारों, संस्कृति के वाहकों, अपने जीवन में अप्रत्याशित काम करने वालों को सामने पीएम मोदी लेकर आते हैं। मन की कार्यक्रम में मनोज शर्मा विधानसभा प्रभारी पटौदी, पवन कुमार विस्तारक विधानसभा, रवि चौहान प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, सुखबीर पंच, ईश्वर सिंह, गोविंद राम, रोशन लाल, सुरेंद्र चौहान, सूरज प्रकाश, सतपाल सिंह, जसवंत सिंह, हरिदत्त, संदीप कुमार, हंसराज,चंद्र प्रकाश, सुभाष, राजकुमार आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।