Gurugram News : वजीराबाद गांव ने एक मत से कहा…नवीन गोयल को चंडीगढ़ जरूर पहुंचाएंगे

0
267
Wazirabad village unanimously said...will definitely send Naveen Goyal to Chandigarh
गुरुग्राम के गांव वजीराबाद में जनसंवाद कार्यक्रम में ग्रामीणों से समर्थन मांगते नवीन गोयल।

(Gurugram News) गुरुग्राम। गुरुग्राम के सबसे बड़े गांव वजीराबाद के कम्युनिटी सेंटर में व्यापार प्रकोष्ठ भाजपा, हरियाणा के प्रदेश संयोजक एवं गुडगांव विधानसभा से भावी प्रत्याशी नवीन गोयल का जनसंवाद कार्यक्रम सभी के लिए यादगार बन गया। कार्यक्रम में वजीराबाद ने नवीन गोयल का ऐतिहासिक स्वागत किया। नवीन गोयल को लोग बाहर से कंधों पर बिठाकर कम्युनिटी सेंटर में मंच तक लाए। युवाओं ने पुष्पवर्षा की गई। हजारों की संख्या में ग्रामीणों द्वारा इस ऐतिहासिक स्वागत के लिए नवीन गोयल ने वजीराबाद की सरदारी, युवाओं के जोश, नारी शक्ति के आशीर्वाद के लिए आभार जताया।

मंच पर भी लोगों ने फूलों की बरसात की। भारत माता के जयकारे, नवीन गोयल के जयकारे लगाते हुए वजीराबाद के ग्रामीणों ने कार्यक्रम को भव्य बना दिया। इस अवसर पर आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों, वजीराबाद के बड़े-बुजुर्गों ने पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। बड़ी माला से ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया। खोली वाले बाबा के जयकारे लगवाते हुए नवीन गोयल ने कहा कि गांव वजीराबाद में उन्हें जो सम्मान और आशीर्वाद दिया है, उसे वे कभी भूल नहीं पाएंगे। इस सम्मान को कई गुणा बढ़ाकर गांव को सम्मान देंगे। गुरुग्राम के सबसे बड़ा गांव वजीराबाद का जिसे साथ मिला है, वह कभी पीछे नहीं रहा। गांव के बड़े, बुजुर्गों को नमन करते हुए नवीन गोयल ने कहा कि गांव का उन्हें पूर्ण साथ चाहिए। उनके आशीर्वाद से, युवाओं के सहयोग से वे विधानसभा पहुंचकर गुरुग्राम विधानसभा की हर उस समस्या से निजात दिलाने का काम करेंगे जिसके कारण लोग वर्षों से परेशानी झेल रहे हैं।

उन्होंने कहा कि काम करना उनका जुनून है। गुरुग्राम की हर समस्या, हर परेशानी से वे वाकिफ हैं। उनके पास यहां के विकास का पूरा एजेंडा तैयार है। समस्याओं को दूर करके सुविधाएं देना ही उनकी प्राथमिकताओं में रहता है। भविष्य में भी इसी तरह से वे जनसेवा के काम करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि देवतुल्य वजीराबाद के लोगों से उन्हें इस बात की पूरी उम्मीद है कि यहां से उनके लिए एकतरफा मतदान होगा। ग्रामीणों ने हाथ उठाकर उनकी इस बात पर सहमति जताई। नवीन गोयल ने कहा कि वजीराबाद का उन्हें हमेशा आशीर्वाद मिला है। पिछले 5 साल से वे लगातार गांव में किसी न किसी बहाने से आते रहे हैं। वजीराबाद गांव समाज को एकजुट रखकर जिसका साथ देता है, उसकी नैया पार लगती है।