Gurugram News : वार्ड-32 में सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालेगी वार्ड कमेटी

0
117
Ward committee will take charge of cleanliness in Ward-32
नगर निगम द्वारा वार्ड कमेटी को मैनपावर व मशीनरी सौंपने के दौरान मौजूद अधिकारी।

(Gurugram News) गुरुग्राम। नगर निगम गुरुग्राम द्वारा बेहतर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विभिन्न वार्डों में सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी वार्ड कमेटियों व आरडब्ल्यूए को सौंपी जा रही है। इसी कड़ी में वार्ड-32 की जिम्मेदारी वहां की वार्ड कमेटी को सौंपी गई है।

नगर निगम गुरुग्राम की संयुक्त आयुक्त-3 सुमन भांखड़ ने शनिवार को सेक्टर-45 स्थित सामुदायिक केन्द्र में पहुंचकर वार्ड-32 के लिए मैनपावर व मशीनरी वहां की वार्ड कमेटी को सौंपी।

वार्ड कमेटी सफाई कर्मचारियों व मशीनरी की निगरानी करेगी तथा सफाई एजेंसी के बिलों की अदायगी वार्ड कमेटी की संतोषजनक रिपोर्ट आने पर ही की जाएगी।

इस मौके पर निवर्तमान निगम पार्षद आरती यादव, भाजपा नेता अनिल यादव, आरडब्ल्यूए प्रधान बीएस यादव, वार्ड कमेटी सदस्य विनीता खोसला, कनिष्ठ अभियंता संदीप हुड्डा, वरिष्ठ सफाई निरीक्षक जितेन्द्र कुमार, निगम कर्मचारी कनिष्क व शशि उपस्थित थे।

पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए नगर निगम गुरुग्राम द्वारा मानसून सत्र में पौधारोपण भी किया जा रहा है। इसके तहत निगम अधिकारी नागरिकों के सहयोग से विभिन्न स्थानों पर पौधे लगा रहे हैं।

संयुक्त आयुक्त सुमन भांखड ने सेक्टर-45 में नागरिकों के साथ मिलकर पौधे लगाए। वहीं, संयुक्त आयुक्त-1 प्रदीप कुमार ने भी इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट एसोसिएशन के साथ मिलकर सेक्टर-37 क्षेत्र में पौधारोपण किया। इस मौके पर उन्होंने एसोसिएशन के सदस्यों के साथ क्षेत्र की समस्याओं पर भी विचार-विमर्श किया और जल्द समाधान बारे संबंधित को दिशा-निर्देश दिए।