Gurugram News : वार्ड नंबर-33 व 34 की सफाई का जिम्मा संभालेंगी वार्ड कमेटी व आरडब्ल्यूए

0
90
Ward Committee and RWA will take charge of the cleanliness of Ward No. 33 and 34.
गुरुग्राम के वार्ड-33 में पौधारोपण करते नगर निगम के अधिकारी।

(Gurugram News) गुरुग्राम। स्वच्छता कार्य को प्रभावी ढ़ंग से निष्पादित करने तथा जन सहभागिता को बढ़ाने के उद्देश्य से नगर निगम गुरुग्राम द्वारा विभिन्न वार्डों की सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी संबंधित वार्ड कमेटी व आरडब्ल्यूए को सौंपी जा रही है। वार्ड नंबर-33 व 34 की जिम्मेदारी भी वहां की वार्ड कमेटी व आरडब्ल्यूए को सौंपी गई है।

सोमवार को नगर निगम गुरुग्राम की संयुक्त आयुक्त-3 सुमन भांखड़ संबंधित अधिकारियों के साथ वार्ड-34 के सेक्टर-27 स्थित सामुदायिक केन्द्र में पहुंची। यहां पर निवर्तमान निगम पार्षद रमा रानी राठी सहित वार्ड कमेटी व आरडब्ल्यूए के प्रतिनिधि उपस्थित थे। यहां आयोजित बैठक में संयुक्त आयुक्त ने वार्ड की सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी वार्ड कमेटी व आरडब्ल्यूए को सौंपने की प्रक्रिया पूरी करवाई।

वार्ड-33 की सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी वार्ड कमेटी तथा आरडब्ल्यूए को सौंपा

उन्होंने वार्ड-33 के कैमरा म्यूजियम परिसर में पहुंचकर वार्ड-33 की सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी वार्ड कमेटी तथा आरडब्ल्यूए को सौंपा। वार्ड कमेटी तथा आरडब्ल्यूए अपने-अपने क्षेत्रों में सफाई कार्य में लगी मैनपावर के कामकाज तथा उपस्थिति की निगरानी करेंगे तथा संबंधित एजेंसी के बिलों का भुगतान वार्ड कमेटी व आरडब्ल्यूए की संतोषजनक रिपोर्ट मिलने के उपरान्त ही किया जाएगा। संयुक्त आयुक्त ने दोनों स्थानों पर सभी के साथ पौधारोपण करके पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया। इस मौके पर जोनल सीएससी सदस्य अनिता तेहलान व दीपक कुमार, सेक्टर-27 आरडब्ल्यूए प्रधान विकास यादव, सेक्टर-43 आरडब्ल्यूए प्रधान आरएस सिरोही, वार्ड कमेटी सदस्य मनीष धवन, प्रदीप यादव व सुरेश कुमार, कनिष्ठ अभियंता विनय वर्मा, विवेक कुमार व वरिष्ठ सफाई निरीक्षक जितेन्द्र कुमार उपस्थित थे।