Gurugram News : प्रशासनिक लापरवाहियों का दंश झेल रहे विष्णु गार्डनवासी: पंकज डावर

0
165
Vishnu Garden residents are suffering the brunt of administrative negligence: Pankaj Dawar
विष्णु गार्डन कालोनी में अपनी समस्याएं कांग्रेस नेता पंकज डावर के समक्ष रखते लोग।

(Gurugram News) गुरुग्राम। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज डावर ने कहा कि शहर राजेन्द्रा पार्क क्षेत्र में विकसित कालोनी विष्णु गार्डन में लोगों ने लाखों की जमा-पूंजी खर्च करके अपने आशियाने तो बना लिए, लेकिन प्रशासनिक लापरवाहियों के कारण यहां के लोगों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पा रही है।

पंकज डावर गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र की सभी कालोनियों में लोगों की समस्याएं जानने पहुंच रहे हैं। मंगलवार को वे विष्णु गार्डन कालोनी पहुंचे। उनके साथ अमित शर्मा, जय सिंह हुड्डा, अमन हुड्डा, यगद्त्त शर्मा, अमित कोचर, हरीश सेन, आकाश यादव, अशोक शर्मा, प्रदीप दहिया, रोहित मदान, शमीम खान,चुनीलाल बैरवा, सतवंती नेहरा, सुरेश शर्मा, मक्खन शर्मा, धर्मबीर, राजेश शर्मा, शौकीन वर्मा, प्रीतम शर्मा, महेंद्र शर्मा, अशोक यादव समेत क्षेत्र के कई लोग मौजूद रहे।

यहां बरसात आने के साथ-साथ मुसीबतों का खड़ा हो जाता है पहाड़

पंकज डावर ने यहां के लोगों को पूर्ण आश्वासन दिया कि क्षेत्र की सभी समस्याओं का हल कराने के लिए वे उनके साथ मिलकर लड़ाई लड़ेंगे। यहां की समस्याओं पर प्रशासन की पोल खोलने का अभियान चला रहे हैं। निगम प्रशासन को आगाह करते हुए कहा कि जिस सरकार के बलबूते प्रशासनिक अधिकारी आंखे बंद करके बैठे हैं वे ये जान लें कि चंद महीनों में ही चुनाव होने वाला है, प्रदेश की जनता मौजूदा सरकार और उसकी कार्यप्रणाली से तंग आ चुकी है। अधिकारी नागरिकों की समस्याओं ध्यान दें और जनता को मूलभूत सुविधाएं पहुंचाएं।