Gurugram News : 500 करोड़ की जमीन को 17 करोड़ में बेचने की मानेसर निगम की तैयारी पर ग्रामीणों ने जताई आपत्ति

0
156
Villagers raised objections to Manesar Corporation's plan to sell land worth Rs 500 crore for Rs 17 crore
मानेसर नगर निगम कमिश्नर को सिकंदरपुर गांव की जमीन बिल्डर को कम दामों में बेचने की तैयारी के विरोध में ज्ञापन सौंपते ग्रामीण।

(Gurugram News ) गुरुग्राम। मानेसर नगर निगम क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर की करोड़ों रुपये की पंचायती जमीन को निगम के अधिकारियों द्वारा मिलीभगत करके बेचने की तैयारी है। इस सूचना पर गांव के सरपंच सुंदर लाल यादव के नेतृत्व में सोमवार को मौजिज ग्रामीणों ने मानेसर नगर निगम कमिश्नर को शिकायत दी।

सरपंच सुंदर लाल यादव के नेतृत्व में निगम कमिश्नर से मिले ग्रामीण

गांव के सरपंच सुंदर लाल यादव ने निगम कमिश्नर को जानकारी दी कि नगर निगम द्वारा करोड़ों रुपये की जमीन को काफी कम कीमत पर वाटिका बिल्डर को बेच रहा है। गांव के पंचायती रास्तों की जमीन वाटिका बिल्डर की जमीन के बीच में है। करीब ढाई एकड़ रास्तों की जमीन पर गांव वालों की भी जमीन है। उन्होंने कहा कि नगर निगम के कुछ अधिकारियों की मिलीभगत से इस जमीन को सर्कल रेट पर करीब 17 करोड़ रुपये में बेचने की तैयारी की गई है। जबकि इस जमीन की वास्तविक कीमत 500 करोड़ रुपये से भी अधिक है। सरपंच सुंदर लाल यादव ने कहा कि सिकंदरपुर गांव में कोई सामुदायिक केंद्र नहीं है। ना ही गांव के पास कोई ऐसी जमीन है, जहां पर यह केंद्र बनाया जा सकते। वे चाहते हैं कि वाटिका में सामुदायिक केंद्र के लिए जमीन दी जाए।

सरपंच सुंदर लाल यादव के साथ अन्य मौजिज ग्रामीणों दीपक, सज्जन सिंह, धर्मवीर, अजित, विकास, नरेश ने मानेसर निगम कमिश्नर को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि उनके गांव की जमीन अगर इस तरह से कौडिय़ों के भाव निजी बिल्डर को बेची जाती है तो ग्रामीण खुलकर इसका विरोध करेंगे। इस जमीन को बचाने के लिए पंचायत निदेशक और हाईकोर्ट से भी ग्रामीण जीत चुके हैं। अगर फिर जरूरत पड़ी तो फिर से हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। अगर अधिकारियों ने तुरंत ही इस मामले में कार्रवाई नहीं रोकी तो ग्रामीण आंदोलन की राह पर भी आ जाएंगे।

यह भी पढ़ें: Jind News : हजारों नम आखों ने गर्व के साथ दी शहीद प्रदीप कुमार को दी अंतिम विदाई

 यह भी पढ़ें: Utter Pardesh : डीएम ने बैठक में कांवड़ यात्रा की तैयारी को लेकर की चर्चा

 यह भी पढ़ें: Gurugram News : हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने महिला थाना का किया औचक निरीक्षण