(Gurugram News) गुरुग्राम। स्थानीय पुलिस ने ऑनलाइन सूट बेचने की ठगी में साइबर ठगों को मोबाइल सिम उपलब्ध कराने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार 26 फरवरी 2025 को थाना साइबर अपराध दक्षिण गुरुग्राम में एक शिकायत दर्ज कराई गई। पीडि़त ने शिकायत में कहा गया कि इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन सूट खरीदने के लिए सूट बुक करने के नाम पर 50 हजार रुपए की ठगी कर ली गई। इस शिकायत पर थाना साइबर अपराध दक्षिण में पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू की। आरोपियों की तलाश शुरू की।
दो आरोपियों को राजस्थान के भरतपुर से काबू किया गया
सहायक पुलिस आयुक्त साइबर अपराध गुरुग्राम विकास कौशिक के निर्देशों पर थाना साइबर दक्षिण के प्रबंधक नवीन कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई की। इस मामले में दो आरोपियों को राजस्थान के भरतपुर से काबू किया गया। आरोपियों की पहचान सैलेश निवासी खटीकपाड़ा बैर जिला भरतपुर (राजस्थान) व मनीष निवासी धाकड़पाड़ा बैर जिला भरतपुर (राजस्थान) के रूप में हुई।
ठगी में प्रयोग किया गया मोबाइल नंबर आरोपी शैलेश कुमार के नाम था। आरोपी शैलेश कुमार ने यह नंबर आगे आरोपी मनीष को बेचा था। मनीष ने यह सिम कार्ड एक अन्य आरोपी को बेचा था। इसके बदले आरोपी शैलेश कुमार को एक हजार रुपए व आरोपी मनीष को दो हजार रुपए मिले थे।
यह भी पढ़ें : Gurugram News : दुकान में ग्राहक बनकर किए कपड़े चोरी