Gurugram News : कारगिल विजय सप्ताह के उपरांत शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि

0
129
Tribute paid to martyred soldiers after Kargil Vijay Week
इंडिया गेट पर राष्ट्रीय समर स्मारक पर नमन करते लोग।

(Gurugram News) गुरुग्राम। सीमा जागरण मंच के बैनर तले सेंकड़ों सेवानिवृत सैन्य अधिकारियों, सेना के जवानों व आम लोगों ने कारगिल विजय सप्ताह के उपरांत दिल्ली में इंडिया गेट स्थित राष्ट्रीय समर स्मारक पर जाकर श्रद्धांजलि दी।

श्रद्धांजलि देने वालों में सेवानिवृत लेफ्टिनेंट जनरल विष्णु कांत चतुवेर्दी, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल नितिन कोहली, रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल आर.के. भदौरिया समेत अन्य लोगों ने राष्ट्रीय समर स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की।

इस दौरान गुरुग्राम, दिल्ली, नोयडा से विजय, संजय सिंह, अवधेश कुमार ङ्क्षसह, संदीप कुमार, कोमल, रेनू प्रजापति, कमलेश नटानी, प्रोफेसर अमित सिंह, भृगुनाथ सिंह, डा. मुकुल जैन, प्रदीप भल्ला, योगिता कटारिया, चांदनी, गीतांजलि, गौतम कुमार, राजीव रंजन, आरके गुप्ता, अजय कुमार, रणबीर सिंह, शुभम ब्यास, हंसराज सिंह, बीरेंद्र कुमार, विकास चंदेल, दिलेश्वर सिंह, अजीत कुमार आदि ने शहीदों को नमन किया।