Gurugram News : सुल्तानपुर कालेज में चलाया वृक्षारोपण अभियान

0
166
Tree plantation campaign launched in Sultanpur College
सुल्तान राजकीय महाविद्यालय में वृक्षारोपण करती प्राचार्या व अन्य स्टाफ सदस्य।

(Gurugram News) गुरुग्राम। फर्रूखनगर खंड स्थित राजकीय महाविद्यालय सुल्तानपुर में प्राचार्या कुसुम लता के नेतृत्व में चल रहे वृक्षारोपण अभियान के तहत एक और कार्यक्रम का आयोजन कालेज प्रांगण में जामुन के वृक्ष लगाकर किया गया।

भीषण गर्मी और जलवायु परिवर्तन के प्रकोप को ध्यान में रखते महाविद्यालय ने जुलाई माह के प्रारंभ से ही महाविद्यालय परिवार के सदस्यों के विशेष अवसरों को और अधिक स्मरणीय बनाने के लिए महाविद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण की मुहिम शुरू की है। प्राध्यापक अपने जन्म दिवस आदि अवसरों पर वृक्षारोपण के कार्यकम में उत्साहित नजर आ रहे हैं।

इस पूरी मुहिम ने समूचे महाविद्यालय परिवार को महाविद्यालय प्रांगण और उससे जुड़े प्राकृतिक संसाधनों के प्रति अपनत्व की डोर से बांध दिया है। इस अवसर पर प्राचार्या कुसुम लता ने पर्यावरण के प्रति अपने संकल्पों को दोहराया। इस मुहिम को अनवरत जारी रहने की उम्मीद जताई। इको क्लब की प्रभारी लम्हा बानो ने क्लब के आह्वान को चरितार्थ करने के लिए सभी प्राध्यापकों का धन्यवाद किया।