Gurugram News : शादी, जन्मदिन, बुजुर्गों की याद में शुरू हो रक्त दान की परम्परा: विकास कुमार

0
151

(Gurugram News) गुरुग्राम। इंडियन रेडक्रॉस सेसायटी हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ के महासचिव डा. मुकेश अग्रवाल के जन्मदिन के शुभ अवसर पर गुरुवार को गुरुग्राम के उपायुक्त निशांत कुमार यादव, अतिरिक्त उपायुक्त हितेश कुमार मीणा के दिशा-निर्देशन व रेड क्रॉस सचिव विकास कुमार के मार्गदर्शन में रेड क्रॉस भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का संचालन जिला प्रशिक्षण अधिकारी जितिन कौशिक ने किया।

इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ के महासचिव डा. मुकेश अग्रवाल जन्मदिन पर लगाया गया रक्त दान शिविर

इस अवसर पर जिला रेड क्रॉस सोसायटी सचिव विकास कुमार ने कहा कि रक्तदान करने के लिए किसी भी तरह के मुहुर्त की जरूरत नहीं होती। स्वस्थ व्यक्ति हर तीन महीने में रक्त दान कर सकता है। उन्होंने कहा कि अपने घर-परिवार के सदस्यों के जन्मदिन या किसी अन्य विशेष दिन पर, विवाह-शादी की सालगिरह पर, बुजुर्गों की याद में रक्तदान शिविर लगाने की परम्परा अब शुरू होनी चाहिए। हर व्यक्ति का दूसरे के जीवन में महत्व हो, इसके लिए रक्तदान से बेहतर कोई विकल्प नहीं है। विकास कुमार ने कहा कि चाहे शहरी क्षेत्र हो या ग्रामीण क्षेत्र, रक्तदान के लिए लोगों में जागरुकता होनी चाहिए। समाज को सेवा के रूप में रक्त का दान देना भी बहुत बड़ा दान होता है। इससे सीधे तौर पर हम किसी का जीवन बचाते हैं। इस अवसर पर सिविल अस्पताल ब्लड बैंक टीम व रेडक्रास टीम से आकांक्षा, कुणाल मंगला, श्यामा राजपूत, कविता सरकार, सरोज कमला आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान दिया।

यह भी पढ़ें: Jind News : लाठी तथा डंडो से हमला कर एक व्यक्ति की हत्या, तीन लोग घायल

 यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : जरूरतमंद बच्चों को स्कूली सामान मिला तो लौटी मुस्कान : पारूल खन्ना

 यह भी पढ़ें: Gurugarm News : सीएम नायब सिंह ने क्रिकेटर युजवेंद्र चहल को किया सम्मानित