Gurugram News : धरा को हरा-भरा करने के लिए गुरुग्राम की संगत ने उत्साह से किया पौधारोपण

0
81
To make the earth green, the Sangat of Gurugram enthusiastically planted trees.
गुरुग्राम के सेक्टर-7 में व हेड़ीहेड़ी गौशाला में पौधारोपण अभियान के दौरान मुख्य अतिथियों के साथ पौधारोपण कराती संगत।

(Gurugram News) गुरुग्राम। धरा को हरा-भरा करने के उद्देश्य से डेरा सच्चा सौदा प्रमुख संत डा. राम रहीम सिंह जी इंसा के पावन अवतार माह की खुशी में हर साल की तरह इस बार भी डेरा की संगत ने उत्साह के साथ पौधारोपण किया। गुरुग्राम शहर के सेक्टर-7 एक्सटेंशन स्थित आर्य समाज ग्राउंड में पौधारोपण किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं पूर्व पार्षद सीमा पाहुजा ने शिरकत की।

सेक्टर-7 एक्सटेंशन के आर्य समाज ग्राउंड में मुख्य अतिथि सीमा पाहुजा द्वारा पौधारोपण अभियान की शुरूआत पौधा लगाकर की। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि यह खुशी की बात है कि यहां बच्चों से लेकर बुजुर्ग प्रकृति के प्रति कितने गंभीर हैं। सीमा पाहुजा ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा के सेवा कार्यों को हम सब जानते हैं। चाहे सफाई की बात हो या रक्त दान की हो, पौधारोपण की हो या समाज में वंचित लोगों की सेवा हो। उन्होंने गुरूजी के अवतार दिवस की सभी सेवादारों को बधाई देते हुए ऐसे ही सेवा के कार्यों को करते रहने के लिए प्रेरित किया।

डेरा सच्चा सौदा के काम अनुकरणीय: दीपाली चौधरी

संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इंसा के पावन अवतार दिवस (15 अगस्त) के उपलक्ष्य में बोहड़ाकलां ब्लॉक की साध संगत की ओर से धरती को हरा-भरा करने में अपना सहयोग देते हुए हेड़ाहेड़ी गौशाला में पौधारोपण किया। इस अवसर पर जिला परिषद की चेयरपर्सन दीपाली चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची।शाह सतनाम जी ग्रीन एस. वेलफेयर विंग के ब्लॉक प्रेमी सेवक जगदीश इंसा, 85 मेंबर सतीश इंसा के नेतृत्व में साध संगत ने पौधारोपण में बढ़-चढकर भाग लिया। पहला पौधा मुख्य अतिथि जिला परिषद की चेयरपर्सन दीपाली चौधरी के हाथों लगवाया गया। इस दौरान पूर्व जिला उप-प्रमुख संजीव यादव, एससी सेल के अध्यक्ष जेई अमरनाथ, पूर्व चेयरमैन दीपचंद, हेड़ाहेड़ी गांव के सरपंच मांगे राम ने भी पूज्य गुरूजी के अवतार दिवस पर पौधारोपण करके समस्त साध संगत को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

चेयरपर्सन दीपाली चौधरी ने कहा कि समाजसेवा के क्षेत्र में डेरा सच्चा सौदा के काम अनुकरणीय हैं। चाहे पौधारोपण की बात हो या फिर समाज में जरूरतमंदों की सेवा की बात हो, हर जगह डेरा के अनुयायी खड़े नजर आते हैं। इस अवसर पर गंगा प्रसाद एडवोकेट, कृष्ण इंसा, सतबीर इंसा, आशीष इंसा, विजय थानेदार, कुलदीप इंसा, ओमपाल इंसा, शीतल इंसा, देवेंद्र इंसा, मूर्ति इंसा, संतोष इंसा, सुनीता इंसा, कृष्णा, ओमा, रोशनी देवी समेत काफी सेवादारों ने पौधारोपण अभियान में भाग लिया।