(Gurugram News ) गुरुग्राम। सेक्टर-77 स्थित नारायणा ई-टेक्नो स्कूल की ओर से बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कारों से जोड़े रखने के लिए उद्देश्य से मां शीतला के मंदिर ले जाकर दर्शन कराए गए। अपने शहर की खोज विषय के तहत स्कूल ने यह कार्य किया। स्कूल ने अपने सामाजिक सप्ताह की गतिविधियों के एक भाग के रूप में कक्षा तीसरी से पांचवीं तक के छात्रों को यह फील्ड ट्रिप कराया।

स्कूल की प्रिंसिपल अपूर्वा खरबंदा ने कहा कि बच्चों में शिक्षा के साथ संस्कारों का समावेश होना बेहद जरूरी है। उन्होंने अच्छी शिक्षा दी जाए, यह जरूरी है। साथ ही यह भी जरूरी है कि वे अपनी संस्कृति के प्रति भी जानकारी रखें। इसलिए स्कूल ने अपने शहर की खोज विषय डिजायन किया। उसी के तहत बच्चों को मां शीतला के मंदिर में ले जाया गया। मंदिर पहुंचने पर शिक्षक रिंकू ने छात्रों को मां शीतला माता के मंदिर के इतिहास से अवगत कराया। मंदिर के ऐतिहासिक महत्व व शहर के आध्यात्मिक जीवन पर प्रकाश डाला। मंदिर के पुरोहित ने भी बच्चों को ज्ञानवर्द्धक जानकारी दी। प्राचार्या ने कहा कि अपनी भावी पीढिय़ों को अपने शहर, अपने आसपास के क्षेत्र के इतिहास को फिल्ड ट्रिप के माध्यम से जब बताया जाता है तो उनकी जिज्ञासा और अधिक बढ़ती है। भविष्य में भी स्कूल की ओर से इस तरह के आयोजन किए जाते रहेंगे, ताकि बच्चे क्लासरूप से बाहर की दुनिया से भी परिचित हों। स्कूल के डीजीएम वरुण गांधी, रिसर्च एंड डेवेलपमेंट ई-चैम्प पूजा तिवारी का भी इस आयोजन में अहम योगदान रहा।