(Gurugram News) गुरुग्राम। यहां एक सिक्योरिटी कंपनी के डायरेक्टर के साथ मारपीट के मामले में पुलिस ने तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार 14 नवंबर 2024 को एक व्यक्ति ने थाना शहर सोहना की पुलिस टीम को शिकायत देकर कहा कि वह एक सिक्योरिटी कंपनी में डायरेक्ट है। 13 नवंबर की रात को वह स्पोर्ट्स विला सोसाइटी में अपने कर्मचारियों का निरीक्षण करने गया था।

केस में दो आरोपियों को पहले गिरफ्तार कर लिया है

इसी दौरान वहां पर कुछ व्यक्ति लाठी डंडे लेकर आए व उसके साथ मारपीट की। उसकी गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस में शिकायत देने पर जान से मारने की धमकी दी। शिकायत पर थाना शहर सोहना में संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया। थाना शहर सोहना की टीम ने कार्यवाही करते हुए इस केस में दो आरोपियों को पहले गिरफ्तार कर लिया है। अब तीसरे आरोपी को भी सोहना से ही काबू किया गया। आरोपी की पहचान परमवीर उर्फ परविंदर निवासी गांव मोहम्मदपुर गुर्जर जिला गुरुग्राम के रूप में हुई है। आरोपी के कब्जा से वारदात में प्रयोग किया गया एक डंडा बरामद किया गया है।

 

 

यह भी पढ़ें :  Jind News : जुलाना से कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट के गुमशुदगी के पोस्टर सोशल मीडिया पर हो रहे वायरल