Gurugram News : भारत तिब्बत सहयोग मंच की राष्ट्रीय परिषद में देश, समाज पर होगा चिंतन: पंकज गोयल

0
107
There will be contemplation on country and society in the National Council of India Tibet Cooperation Forum Pankaj Goyal
सेवा साधना एवं ग्राम विकास केंद्र पट्टी कल्याण समालखा में भारत तिब्बत सहयोग मंच की दो दिवसीय राष्ट्रीय परिषद को लेकर बैठक करते पदाधिकारी।
  • सेवा साधना एवं ग्राम विकास केंद्र पट्टी कल्याण समालखा में होगा आयोजन

(Gurugram News) गुरुग्राम। भारत तिब्बत सहयोग मंच की दो दिवसीय राष्ट्रीय परिषद सेवा साधना एवं ग्राम विकास केंद्र पट्टी कल्याण समालखा जिला सोनीपत में आगामी 3 व 4 अगस्त 2024 को होगी। इसे लेकर राष्ट्रीय महामंत्री पंकज गोयल, प्रांत अध्यक्ष अमित गोयल ने सदस्यों के साथ बैठक करके तैयारियों पर चर्चा की गई।
भारत तिब्बत सहयोग मंच के राष्ट्रीय महामंत्री पंकज गोयल ने कहा कि मंच की दो दिवसीय राष्ट्रीय परिषद में देश, समाज पर चिंतन किया जाएगा। समाज को एकजुट रखने पर चचार्एं होंगी। उन्होंने कहा कि भारत तिब्बत सहयोग मंच कैलाश मानसरोवर की मुक्ति, तिब्बत की आजादी के लिए वर्षों से प्रयास कर रहा है। उनके मार्गदर्शन और सिद्धांतों पर चलते हुए मंच के सदस्य देश, समाज हित में काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले दिन कार्यक्रम में बीटीएसएम के संरक्षक डा. कुलदीप चंद अग्रिहोत्री का सानिध्य प्राप्त होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीटीएसएम के कार्यकारी अध्यक्ष सरदार हरजीत ङ्क्षसह ग्रेवाल करेंगे। पहले दिन 3 अगस्त को सुबह 10 बजे प्रथम सत्र शुरू होगी।

निर्वासित तिब्बत सरकार के रक्षा मंत्री भी आएंगे: अमित गोयल

भारत तिब्बत सहयोग मंच के हरियाणा प्रांत अध्यक्ष अमित गोयल ने बैठक में कहा कि इंद्रेश जी के मार्गदर्शन में पट्टी कल्याण में होने जा रही बैठक बहुत महत्वपूर्ण होगी। इसमें निर्वासित तिब्बत सरकार के रक्षा मंत्री सहित देशभर के 300 से अधिक कार्यकर्ता शामिल होंगे। चार अगस्त को कार्यक्रम का समापन होगा। समापन कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली, मंत्री महिपाल ढांडा शिरकत करेंगे। उन्होंने कहा कि 25 वर्षों से भारत तिब्बत सहयोग मंच तिब्बत की आजादी, कैलाश मानसरोवर की मुक्ति, भारत की सुरक्षा व पर्यावरण की रक्षा में काम कर रहा है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक माननीय इन्द्रेश जी का मार्गदर्शन रहा है।

 

 

यह भी पढ़ें: Jind News : दो बाइकों की भिडंत में एक बाइक सवार की मौत, दूसरा घायल

यह भी पढ़ें: Bhiwani News : धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस: एसडीएम

यह भी पढ़ें: Jind News : सड़क पर आपस में लड़ रहे बेसहारा पशुओं से हादसा होने का बना डर