(Gurugram news) गुरुग्राम। शनिवार की सुबह 09:27 बजे गुरुग्राम के एंबियंस मॉल में बम रखा होने की धमकी भरा ईमेल मिला। जैसे ही यह सूचना मॉल स्टाफ व अन्य लोगों को मिली तो हडकंप मच गया। सुबह के समय लोगों की भीड़ कम थी। ऐहतियात के तौर पर जो भी लोग मॉल में थे, उन्हें तुरंत बाहर निकाल दिया गया। इसके बाद पुलिस ने मॉल में चप्पे-चप्पे पर तलाश ली। जांच पूरी होने के बाद पुलिस की ओर से कहा गया कि ऐसी कोई वस्तु उन्हें मॉल में नहीं मिली। इससे साफ है कि यह मेल सिर्फ अफवाह फैलाकर माहोल खराब करने के लिए की गई थी।

पुलिस ने इस सूचना पर मॉल को कराया खाली

एंबियंस मॉल में बम होने की सूचना मिलते ही पुलिस अधिक दल-बल सहित मौके पर पहुंचे। बम निरोधक दस्ते की टीमें भी मॉल में पहुंची। मॉल की बिल्डिंग को खाली करवा लिया गया। पुलिस के मुताबिक एंबियंस मॉल प्रबंधन को बम विस्फोट की धमकी ईमेल के जरिये सुबह 9:27 बजे मिली थी। यह मेल नोएडा के मॉल आॅफ इंडिया व पुणे समेत कई अन्य पतों पर भेजा गया था। मेल में लिखा है कि- मैंने बिल्डिंग में बम लगाए हैं। बिल्डिंग के अंदर मौजूद हर व्यक्ति मारा जाएगा, आप में से कोई भी बच नहीं पाएगा।

नोएडा में मॉल आॅफ इंडिया को भी किया गया इस तरह का धमकी भरा ईमेल

आप मौत के लायक हैं। मैंने बिल्डिंग में बम इसलिए लगाए, क्योंकि मुझे अपनी जिंदगी से नफरत है। मेल में यह भी लिखा है कि-इस हमले के पीछे पैगी और नोरा हैं।
एसीपी डीएलएफ विकास कौशिक के मुताबिक पुलिस टीमों ने मॉल के कोने-कोने की जांच कर ली है। बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वायड सहित पुलिस की टीमें मॉल के हर कोने की गहनता से जांच कर चुकी हैं। मॉल में कोई भी संदिग्ध चीज नहीं मिली है। प्राथमिक जांच में यही सामने आ रही है कि यह ईमेल केवल डराने के उद्देश्य से भेजा गया है। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि सुरक्षा को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है। गुरुग्राम पुलिस सभी के साथ है।