Gurugram News : सेवा में सदा आगे रहते हैं डेरा सच्चा सौदा के सेवादार : संजीव कुमार

0
25
The servants of Dera Sacha Sauda are always ahead in service: Sanjeev Kumar
गुरुग्राम के गांव मोकलवास में नाम चर्चा के दौरान जरूरतमंदों को गर्म कपड़े व कंबल वितरित करते अतिथि व सेवादार।
  • गांव मोकलवास में बोहड़ा कलां, फर्रूखनगर व मानेसर ब्लॉक की नाम चर्चा में बांटे गर्म कपड़े व कंबल

(Gurugram News) गुरुग्राम। मानवता भलाई केंद्र डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक शाह मस्ताना जी महाराज के जन्ममाह के उपलक्ष्य में जरूरतमंदों को गर्म कपड़े व कंबल वितरित किए गए। सेवादारों की ओर से हर साल सर्दी के मौसम में गर्म कपड़े वितरण के साथ ही सालभर अलग-अलग तरह से सेवा कार्य किए जाते हैं।

सर्दी के कपड़े व कंबल किए गए भेंट

जिला के गांव मोकलवास में बोहड़ा कलां, फर्रूखनगर व मानेसर ब्लॉक की ब्लॉक स्तरीय नाम चर्चा आयोजित की गई। इस नाम चर्चा में भी जरूरतमंदों को भी बुलाया गया। उन्हें सर्दी के कपड़े व कंबल भेंट किए गए। इस अवसर पर जिला परिषद गुरुग्राम के पूर्व उपाध्यक्ष संजीव कुमार मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। साथ ही सत्यवीर सिंह पहलवान ताज नगर, इकबाल सिंह मानेसर मंडल, यशपाल सिंह जिला परिषद वार्ड-६ फर्रूखनगर, जजपा नेता अमरनाथ जेई, परमजीत सिंह सैदपुर मोहम्मदपुर ने भी शिरकत की।

ब्लॉक प्रेमी सेवक राजेश कुमार इंसा फर्रूखनगर, ब्लॉक प्रेमी सेवक जगदीश राठी इंसा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। प्रेमी सेवक जगदीश इंसा ने इलाही नारा-धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा लगाकर नाम चर्चा की शुरूआत की। इसके बाद गर्म वस्त्र वितरित किए गए। मुख्य अतिथि संजीव कुमार ने कहा कि सेवा में डेरा सच्चा सौदा के सेवादार सबसे आगे रहते हैं। चाहे कोई आपदा हो, हादसा हो या फिर बीमार, लाचारों की सेवा हो। सेवादार पूरे मन से सेवा करके हर तरह से सहयोग करते हैं। उन्होंने कहा कि पूज्य गुरू जी के दिखाए मार्ग पर सभी सेवादार ऐसे ही सेवा के काम करते रहें, यह उनकी कामना है।

मानवता भलाई केंद्र डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक शाह मस्ताना जी महाराज के जन्ममाह की उन्होंने समस्त साध-संगत को बधाई दी। सभी अतिथियों ने डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालुओं के काम की सराहना की। इस दौरान १५ मेंबर सुधीर इंसा, श्याम सुंदर इंसा, प्रेमी सेवक चेतराम इंसा, कृष्ण कुमार इंसा जीपीएस, सत्यवीर सिंह १५ मेंबर, राहुल कुमार १५ मेंबर, गंगा प्रसाद एडवोकेट, आशीष इंसा १५ मेंबर, भतेरी इंसा, सुमन इंसा, संतोष इंसा, सुनीता इंसा, बबीता इंसा, कृष्णा इंसा समेत अनेक सेवादार इस अवसर पर मौजूद रहे। नेश लुहाच, जीएमडीए के चीफ इंजीनियर अरुण धनखड़ सहित अनेक प्रमुख अधिकारी मौजूद रहे।

 

 

 

यह भी पढ़ें :  Gurugram News : नई तकनीक और विशेषज्ञ सेवाओं से जनहित को बढ़ावा दें : विवेक जोशी