Rewari News : नृत्य, गायन और अभिनय के नाम रहा युवा महोत्सव हिंडोला का दूसरा दिन

0
96
The second day of Hindola Youth Festival was in the name of dance, singing and acting.
आईजीयु में चल रहे युवा महोत्सव के दूसरे दिन प्रस्तुति देते प्रतिभागी।

(Rewari News) रेवाड़ी। मीरपुर स्थित इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय चल रहे तीन दिवसीय युवा महोत्सव के दूसरे दिन सात अलग-अलग स्टेज पर 18 प्रतिस्पर्धाएं आयोजित हुई। जिसमें प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का जमकर प्रदर्शन किया।
मुख्य स्टेज-1 का आरंभ क्लासिकल डांस प्रस्तुतियों के साथ हुआ। जिसमें पांच टीमों ने भाग लिया। अपनी आवाज को बदलकर दूसरे कलाकारों की अलग-अलग आवाज निकालना की अनूठी कला मिमिक्री में 7 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और किसी भी युवा महोत्सव में सबसे प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहने वाले वन एक्ट प्ले में 6 टीमों ने हिस्सा लिया।

वहीं स्टेज दो पर भारतीय समूहगान एवं हरियाणवी समूह गान के अंतर्गत 10 टीमों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। स्टेज 3 पर हरियाणवी एकल डांस की दमदार प्रस्तुति हुई। मेल ग्रुप में सात और फीमेल ग्रुप में 13 प्रतिभागियों ने प्रस्तुति दी। स्टेज-4 पर हिंदी वाद-विवाद प्रतियोगिता में 20 टीमों ने हिस्सा लिया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी इसी स्टेज पर आयोजित हुई। स्टेज-5 पर इंग्लिश वाद-विवाद प्रतियोगिता हुई। जिसमें 17 टीमों ने हिस्सा लिया। स्टेज-6 पर नुक्कड़ नाटक और हरियाणवी शॉर्ट फिल्म का मंचन किया गया। स्टेज-7 पर ललित कला वर्ग के अंतर्गत कोलाज, पोस्टर मेकिंग, ऑन द स्पॉट फोटोग्राफी और इंस्टॉलेशन के कार्यक्रम आयोजित हुए।

स्टेज दो विश्वविद्यालय के कल्पना चावला ऑडिटोरियम में चल रही है, जबकि स्टेज-3 इसी भवन के बाहर चल रही है। स्टेज-4, 5 और 6 राव तुलाराम ब्लॉक में चलाई जा रही है जबकि स्टेज-7 का आयोजन सरदार पटेल भवन एवं विश्वविद्यालय पार्क में इवेंट के अनुसार किया जा रहा है। शनिवार को पुरस्कार वितरण के साथ युवा महोत्सव का समापन होगा। जिसमें मुख्य अतिथि मेजर टीसी राव (रिटायर्ड, प्रेसिडेंट, दिल्ली कैंट डेवलपमेंट कमेटी, दिल्ली एवं विशिष्ट अतिथि त्रिलोक शर्मा व्यवसायी होंगे।

यह भी पढ़ें : Charkhi Dadri News : पुलिस ने दो युवकों को अलग अलग जगह से अवैध हथियार सहित किया गिरफ्तार