(Gurugram News) गुरुग्राम। कांग्रेस प्रत्याशी मोहित ग्रोवर ने कहा कि भाजपा ने सबसे अधिक राजस्व देने वाले गुरुग्राम को पिछड़ा क्षेत्र बना दिया है। प्रदेश में कागे्रस की सरकार बनते ही सबसे पहले गुरूग्राम के विकास पर काम किया जाएगा। यह बात उन्होंने शुक्रवार को अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कही। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी छोडकर कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व जिला प्रधान मुकेश डागर कोच का मोहित ग्रोवर व वरिष्ठ कांग्रेस नेता पंकज डावर ने स्वागत किया।
कांग्रेस प्रत्याशी मोहित ग्रोवर ने कहा कि भाजपा ने दस साल के शासन काल में केवल भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का काम किया है। धरातल पर काम के नाम पर भाजपा ने केवल गुरुग्राम नगर निगम का खजाना लूटने का काम किया है। मोहित ग्रोवर ने कहा कि सताधारी दल गुरुग्राम के निजी अस्पालों को गिनवाकर इसे मेडिकल हब बता जनता के साथ धोखा करने का काम कर रहा है। सरकारी अस्पातल के नाम पर केवल खाना पूर्ति की जा रही है। पिछले दस सालों में सताधारी भाजपा के नेता और मंत्री केवल अस्पताल बनाने की बात कहकर आम जन को गुमराह करने का काम करते आ रहे है।
एकजुटता के साथ चुनाव लड़ रही है कांग्रेस: पकंज डावर
कांग्रेस के गुरुग्राम जिला मीडिया कार्डिनेटर पकंज डावर ने कहा कि कांग्रेस गुरुग्राम जिला ही नहीं बल्कि पूरे हरियाणा में मजबूती के साथ चुनाव लड़ रही है। गुरुग्राम जिले की चारों सीटों पर जनता कांग्रेस प्रत्याशियों को विजयी बनाकर मजबूत सरकार बनाने का काम करेगी। पंकज डावर ने कहा कि पार्टी ने गुडगांव विधानसभा से एक युवा और ईमानदार व्यक्ति को टिकट दिया हैै। मेरे और मोहित ग्रोवर में कोई अन्तर नहीं है। उन्होंने कहा कि मोहित ग्रोवर के साथ पूरी पार्टी और कार्यकर्ता एकजुटता के साथ खड़े हंै। पार्टी का हर कार्यकर्ता खुद को मोहित ग्रोवर मानकर चुनाव लडऩे का काम करेगा।