- नाटक हमारे राम का किया गया भव्य मंचन
- वसुधैव संस्कृति सहयोग फाउंडेशन द्वारा कराया गया आयोजन
(Gurugram News ) गुरुग्राम। विजया दशमी पर्व की पूर्व संध्या पर प्रसिद्ध अभिनेता एवं रंगकर्मी आशुतोष राणा अभिनीत हमारे राम का मंचन सेक्टर-64 स्थित ओराना कन्वेंशन में हुआ। वसुधैव संस्कृति सहयोग फाउंडेशन द्वारा आयोजित नाटक का मंचन सौ से अधिक कलाकारों ने किया व कार्यक्रम में बड़ी संख्या में दर्शकों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता पवन जिंदल एवं आलोक कुमार उपस्थित रहे।
हमारे राम नाटक महान राम कथा को प्रभावी संगीत, नृत्य, भव्य मंच सज्जा द्वारा जन-जन तक ले जाने का एक अभिनव प्रयास है। इस नाटक का निर्देशन गौरव भारद्वाज ने किया है। अभिनेता आशुतोष राणा ने इसमें रावण की भूमिका निभाई है। वसुधैव संस्कृति सहयोग फाउंडेशन द्वारा यह पहल अपनी संस्कृति, इतिहास, और परंपराओं को समाज के हर वर्ग तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई।
मुख्य अतिथि पवन जिंदल ने कहा कि विश्व का इतिहास इस बात का साक्षी है कि निज भाषा, निज गौरव, निज संस्कृति से विमुख समाज, सभ्यता और राष्ट्र निश्चित ही पतन की ओर अग्रसर होते हैं। भारत अनेक प्रकार के सामरिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक आक्रमणों के बीच भी यदि एक सभ्यता के रूप में, एक राष्ट्र के रूप में अपनी अक्षुण्णता को बनाए रखने में समर्थ हुआ है तो उसका एकमात्र कारण है कि इसकी बुनियाद में सनातन संस्कृति का अमृत प्रवाहित होता है।
भारत की सर्वसमावेशी सनातन संस्कृति ने तमाम प्रतिकूलताओं के बावजूद वसुधैव कुटुम्बम के सिद्धांत को व्यवहार रूप में प्रतिपादित किया और विश्व कल्याण की भावना को प्रसारित किया है। हर युग की, हर समय अपनी अलग चुनौतियां होती हैं। आज जब हम वैश्वीकरण के संचार-सूचना युग में जीते हुए कुछ अलग प्रकार के प्रश्नों के साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि मयार्दा पुरुषोत्तम राम का सम्पूर्ण जीवन हमारे मूल सांस्कृतिक मूल्यों का प्रकटीकरण है। उनके जीवन के आख्यान को वर्तमान पीढी के सामने प्रस्तुत करना निश्चित ही सामाजिक चेतना की दिशा में परिणामकारी है।
इस कार्यक्रम के माध्यम से मिलेनियम सिटी गुरुग्राम के 500 से अधिक परिवारों को आमंत्रित किया गया। इस आयोजन से जुड़े कार्यकतार्ओं ने कहा कि इस मंचन के माध्यम से महानगर में रहने वाले नई पीढ़ी के नागरिकों को सनातन संस्कृति के विचार की महानता एवं भव्यता से नया परिचय प्राप्त होगा। यह कार्यक्रम फाउंडेशन के व्यापक उद्देश्य की दिशा में प्रथम कदम है इसके बाद अलग-अलग गतिविधियों के माध्यम से सनातन संस्कृति की अभिव्यक्ति का यह प्रवाह निरंतर रहेगा।
यह भी पढ़ें : Gurugram News : बेहतर सफाई व्यवस्था रखना नगर निगम की प्राथमिक जिम्मेदारी: डॉ . नरहरि सिंह बांगड़