Gurugram News : विशेष स्वच्छता अभियान से गार्बेज वर्नेबल प्वाइंट की बदली तस्वीर

0
139
During the sweep, 58701 metric tons of garbage was transported to Bandhwari garbage disposal plant

(Gurugram News) गुरुग्राम। ठोस कचरा पर्यावरण आवश्यकता कार्यक्रम (स्वीप) तथा सफाई अपनाओ-बीमारी भगाओ अभियान के तहत चल रहे विशेष स्वच्छता अभियान से शहर के कई स्थानों पर पूर्व में बने गार्बेज वर्नेबल प्वाइंटों की तस्वीर बदल गई है। नगर निगम गुरुग्राम की स्वच्छता टीमों ने इन स्थानों की पर्याप्त सफाई सुनिश्चित करके चूना डालने के साथ ही वहां पर गार्बेज ट्रालियां खड़ी कर दी हैं, ताकि जमीन पर कचरा ना फैले।
स्वीप के तहत पिछले 2 माह से स्वच्छता टीमें गुरुग्राम को स्वच्छ, सुंदर व बेहतर शहर बनाने में जुटी हुई हैं। स्वच्छता टीमें केवल दिन में ही नहीं, बल्कि रात्रि के समय भी विभिन्न स्थानों की सफाई व्यवस्था को बेहतर बना रही हैं। गुरुग्राम के गुरुद्वारा रोड़ स्थित सब्जी मंडी गार्बेज वर्नेबल प्वाइंट, जहां पर काफी मात्रा में प्रतिदिन कचरा आता है, इस स्थान से पूरे कचरे को उठाकर वहां की पर्याप्त सफाई सुनिश्चित कर दी गई है। इसके साथ ही भविष्य में वहां पर कचरा ना फैले, इसके लिए गार्बेज ट्रॉली खड़ी की गई है, ताकि कूड़ा केवल गार्बेज ट्रॉली में ही डाला जाए। गार्बेज ट्रॉली के भरते ही उसे वहां से सेकेंडरी प्वाइंट पर भेजना सुनिश्चित किया जा रहा है।

स्वच्छता टीमों ने कई स्थानों की सफाई व्यवस्था दुरुस्त की। इनमें पालम विहार, सेक्टर-15 पार्ट-1 बांध एरिया, इस्लामपुर, चक्करपुर, वाटिका चौक, कार्टरपुरी, कादीपुर, वजीराबाद, सदर बाजार, सब्जी मंडी, बसई रोड़, अतुल कटारिया चौक, सैंट माइकल स्कूल के पास, सेक्टर-15 पार्ट-2, भीम नगर, बेगमपुर खटोला, धनकोट, सेक्टर-74, कबीर भवन चौक, वजीराबाद मंडी, आरडी सिटी, कन्हैयी, मुल्लाहेड़ा, सेक्टर-22, अंबेडकर चौक, सेक्टर-45 रोड, सेक्टर-14, शिवाजी नगर, खांडसा रोड, उमंग भारद्वाज चौक, मदनपुरी रोड़, बादशाहपुर, एनएच-8 सर्विस लेन, सिकंदरपुर, उल्लाहवास, बहरामपुर सहित अन्य क्षेत्र शामिल हैं।

 

 

यह भी पढ़ें: Jind News : जहां गंदा पानी भरता था वहां बनाया पंचायत ने शहीद दिनेश खटकड़ के नाम से पार्क

 यह भी पढ़ें: Jind News : पैंशनर्ज ने अनिश्चिकालीन धरने की करी शुरूआत

 यह भी पढ़ें: Jind News : लंबित मांगों को शीघ्र पूरा करने के लिए सीएमओ को सौंपा ज्ञापन