(Gurugram News)गुरुग्राम। नगर निगम गुरुग्राम द्वारा सडकों पर खुले घूमने वाले पशुओं को पकडऩे के लिए बड़े स्तर पर अभियान चलाया हुआ है। इसके तहत पिछले 3 दिन में लगभग 150 पशु पकडकर गौशालाओं में भिजवाए गए हैं। आगे भी यह अभियान लगातार जारी रहेगा। नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त डा. नरहरि सिंह बांगड़ के अनुसार हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा गत दिनों आयोजित बैठक में सडकों पर खुले में घूमने वाले पशुओं को पकडऩे के निर्देश दिए गए थे।
इन निदेर्शों की पालना में निगम क्षेत्र में खुले घूमने वाले पशुओं को पकडऩे के लिए बड़े स्तर पर अभियान शुरू किया गया है। अभियान के तहत निगम टीमों ने गोल्फ कोर्स रोड, एसपीआर, सेक्टर-45, 46, 39, न्यू पालम विहार, चकरपुर, नाथूपुर सहित अन्य क्षेत्रों पिछले तीन दिनों में लगभग 150 पशुओं को पकडकर गौशालाओं में भिजवाया है। निगमायुक्त ने कहा कि ऐसे लोगों पर सख्ती की जाएगी, जो बार-बार चेतावनी देने के बावजूद भी अपने पशुओं को सडकों पर बेसहारा छोड़ देते हैं।
इसके अलावा, पशु पकडऩे वाली टीमों के कार्य में बाधा उत्पन्न करने वालों के खिलाफ भी संबंधित थानो में मुकदमें दर्ज करवाए जाएंगे। उन्होंने सडकों पर पशुओं को बेसहारा छोडऩे वालों को स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि वे ऐसा ना करें अन्यथा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि संबंधित व्यक्तियों पर प्रति पशु 5000 रुपए का जुमार्ना भी लगाने का प्रावधान है।
यह भी पढ़ें : Gurugram News : रॉयल पब्लिक स्कूल ने रन फॉर यूनिटी करके सरदार पटेल को किया नमन
प्रदेश में चल रही विभिन्न विकास परियोजनाओं पर करेंगे चर्चा Karnal News (आज समाज) करनाल:…
सभी के वेतन में 5 फीसदी की वृद्धि, एक नवंबर 2024 तक एक साल पूरा…
Emergency X Review: कंगना रनौत की फिल्म "इमरजेंसी" आखिरकार आज (17 जनवरी) बड़े पर्दे पर…
प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को 2026 तक देना होगा फ्यूल सरचार्ज एडजस्टमेंट Chandigarh News (आज…
शिकायत निवारण अधिकारियों की नियुक्ति संबंधी अधिसूचना जारी Punjab News (आज समाज), चंडीगढ़ : प्रदेश…
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों सरकार फ्री…