Gurugram News : सडकों पर घूमने वाले पशुओं को पकडऩे के लिए नगर निगम चला रहा अभियान

0
126
The Municipal Corporation is running a campaign to catch animals roaming on the streets
गुरुग्राम में सडकों पर घूमने वाले पशुओं को पकड़ती नगर निगम की टीम।
  • अभियान के तहत पिछले 3 दिन में लगभग 150 पशु पकडकर गौशालाओं में भेजे गए

(Gurugram News)गुरुग्राम। नगर निगम गुरुग्राम द्वारा सडकों पर खुले घूमने वाले पशुओं को पकडऩे के लिए बड़े स्तर पर अभियान चलाया हुआ है। इसके तहत पिछले 3 दिन में लगभग 150 पशु पकडकर गौशालाओं में भिजवाए गए हैं। आगे भी यह अभियान लगातार जारी रहेगा। नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त डा. नरहरि सिंह बांगड़ के अनुसार हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा गत दिनों आयोजित बैठक में सडकों पर खुले में घूमने वाले पशुओं को पकडऩे के निर्देश दिए गए थे।

तीन दिनों में लगभग 150 पशुओं को पकडकर गौशालाओं में भिजवाया

इन निदेर्शों की पालना में निगम क्षेत्र में खुले घूमने वाले पशुओं को पकडऩे के लिए बड़े स्तर पर अभियान शुरू किया गया है। अभियान के तहत निगम टीमों ने गोल्फ कोर्स रोड, एसपीआर, सेक्टर-45, 46, 39, न्यू पालम विहार, चकरपुर, नाथूपुर सहित अन्य क्षेत्रों पिछले तीन दिनों में लगभग 150 पशुओं को पकडकर गौशालाओं में भिजवाया है। निगमायुक्त ने कहा कि ऐसे लोगों पर सख्ती की जाएगी, जो बार-बार चेतावनी देने के बावजूद भी अपने पशुओं को सडकों पर बेसहारा छोड़ देते हैं।

इसके अलावा, पशु पकडऩे वाली टीमों के कार्य में बाधा उत्पन्न करने वालों के खिलाफ भी संबंधित थानो में मुकदमें दर्ज करवाए जाएंगे। उन्होंने सडकों पर पशुओं को बेसहारा छोडऩे वालों को स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि वे ऐसा ना करें अन्यथा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि संबंधित व्यक्तियों पर प्रति पशु 5000 रुपए का जुमार्ना भी लगाने का प्रावधान है।

 

यह भी पढ़ें : Gurugram News : रॉयल पब्लिक स्कूल ने रन फॉर यूनिटी करके सरदार पटेल को किया नमन