Gurugram News : 36 बिरादरी की सरदारी ने अहम बैठक कर नवीन गोयल को दिया पूर्ण समर्थन

0
293
The leadership of 36 fraternities held an important meeting and gave full support to Naveen Goyal.
गुरुग्राम के धोबी घाट स्थित एक होटल में नवीन गोयल के समर्थन में 36 बिरादरी की बैठक में मौजूद मौजिज लोग।

(Gurugram News) गुरुग्राम। गुडगांव विधानसभा से चुनाव में तैयारी कर रहे व्यापार प्रकोष्ठ भाजपा, हरियाणा के प्रदेश प्रमुख नवीन गोयल के समर्थन में रविवार दोपहर बाद 36 बिरादरी मैदान में आ गई। नवीन गोयल द्वारा पिछले 5 साल से अधिक समय से जनसेवा के कार्यों की बदौलत, उनकी सेवा भावना को देखते हुए सभी ने एक मत से नवीन गोयल को गुरुग्राम से विधायक बनाने की बात कही।

रविवार दोपहर बाद एक 36 बिरादरी के लोगों की महत्वपूर्ण बैठक में सर्व समाज के मौजिज लोगों ने नवीन गोयल के साथ हर स्थिति, परिस्थिति में खड़े रहने का वायदा किया। सभी नवीन गोयल बनकर चुनाव में काम करेंगे। बैठक में डा. डी.पी. ने 36 बिरादरी की सरदारी को इस बात का विश्वास दिलाया कि भाई नवीन गोयल पहले से भी बढकर जनसेवा का काम करेंगे। किसी के मान-सम्मान में कभी कमी नहीं आने देंगे। गुरुग्राम का विकास, गुरुग्राम की समस्याओं को दूर कराना ही प्राथमिकता रहेगी। नवीन गोयल ने शहर के मौजिज लोगों के साथ बैठक में कहा कि उनकी पूरा जीवन गुरुग्राम को समर्पित है।

बैठक में कैप्टन जगदीश ने कहा कि जिसकी सोच बढिय़ा है, उसकी मंजिल आसान है। नवीन गोयल की सोच और कर्म दोनों ही अच्छे हैं। ऐसे में नवीन गोयल मंजिल तक जरूर पहुंचेंगे। उन्होंने नवीन गोयल से कहा कि आपके काम ने हमें प्रभावित किया है। हम आपके साथ हैं। उपदेश राघव ने कहा कि नवीन गोयल जनता के दिलों पर राज करते हैं। अपने काम से उन्होंने दिल में जगह बनाई है। वे जिस तरह से भी चुनाव लड़ें, जनता उन्हें चंडीगढ़ भेजकर रहेगी। अग्रवाल समाज से सुंदरदास अग्रवाल ने कहा कि नवीन गोयल 100 नहीं 200 प्रतिशत दावेदारी है। वे जीत दर्ज करेंगे। उनकी जीत में कोई दोराय नहीं है। गुरुग्राम के हर गली, मोहल्ले में नवीन गोयल को चाहने वाले हैं।

उद्योगपति जगन्नाथ मंगला ने कहा कि 2019 से पहले से नवीन गोयल गुरुग्राम की सेवा में लगे हुए हैं। इनकी भावना जनसेवा की है। राजनीति के माध्यम से सेवा का दायरा और बढ़ जाता है। इसलिए हमें इन्हें कामयाब बनाना है। गुडगांव की जनता दुखी है। नवीन गोयल के विधायक बनने से गुरुग्राम की तरक्की होगी। ऐसा सबका मानना है। मानव आवाज संस्था के संयोजक अभय जैन एडवोकेट ने कहा कि हमें चुनाव में उतरने वाले हर नेता को पूरी तरह से तोलकर देखना है, तभी हम अपने हितैषी का चुनाव कर सकते हैं। नवीन गोयल जहां 90 प्रतिशत है, वहीं सबके काम 10 प्रतिशत ही हैं।