(Gurugram News) गुरुग्राम। पश्चिम बंगाल के कोलकाता स्थित आरजी कर मेडिकल कॉलेज में प्रशिक्षु डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या की घटना से पूरा देश गुस्से में है। शनिवार को गुरुग्राम में इस घटना को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने विरोध प्रदर्शन किया।
इस जघन्य हत्याकांड मामले में एबीवीपी ने किया विरोध प्रदर्शन
एबीवीपी के गुरुग्राम महानगर मंत्री अर्पित मित्तल ने कहा कि पश्चिम बंगाल में गत कई माह से महिला पर अत्याचार हो रहे हैं। महिला सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। जिस तरह का अपराध एक डॉक्टर के साथ हुआ, ऐसे दुष्कर्मों में शामिल लोगों को बचाने का प्रयास पश्चिम बंगाल की ममता सरकार कर रही है। उन्होंने कहा कि टीएमसी के गुंडों द्वारा भी ऐसे अनेकों दुष्कर्म पूर्व में किए गए, परंतु उनके विरुद्ध में कोई भी कार्यवाही ममता सरकार द्वारा नहीं की गई। बंगाल में हो रही यह घटनाएं मानवता को शर्मसार करने वाली है। इन घटनाओं को ध्यान में रखते हुए व ममता सरकार के विरोध अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गुरुग्राम महानगर ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान द्विविभाग संगठन मंत्री करण पनिहारी, यश कौशिक महानगर सहमंत्री, जतिन कटारिया द्रोणाचार्य नगर मंत्री, भर्ती, कीर्ति, दीपा, साहिबा, कोमल, पवित्र गुप्ता, कार्तिक कौशिक, रौनक वर्मा, गुरुशंकर भारद्वाज, मयंक गांधी, अक्षित गुप्ता, गौरव बादशाहपुर नगर मंत्री, संदीप सौनी, कुनाल यादव एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।