Gurugram News: हाथरस में 116 लोगों की मौत की घटना ह्दय विदारक : बोधराज सीकरी

0
142
The incident of death of 116 people in Hathras is heart-rending: Bodhraj Sikri
बोधराज सीकरी।

(Gurugram News) गुरुग्राम। हाथरस सत्संग हादसे ने पूरे देश को गमगीन कर दिया है। हाथरस की दुखद खबर हृदय विदारक है। पंजाबी बिरादरी महा संगठन गुरुग्राम उन लोगों के प्रति संवेदना प्रकट करती है, जिन्होंने इस दुर्घटना में अपनों को खो दिया है। घायलों के शीघ्र ठीक होने के लिए ईश्वर से प्रार्थना करती है।

ऐसे दु:खद अवसर पर सत्ता व विरोधी दल मिलकर करें मानवता की सेवा

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा तुरंत राहत कार्यों को गतिशील करना एक सराहनीय कदम है। सरकार की यह गतिशीलता इस घटना से पीड़ित लोगों को राहत प्रदान करने का काम करेगी। दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में हुई जनहानि दु:खद है दर्दनाक है। पंजाबी बिरादरी महा संगठन गुरुग्राम प्रभु से प्रार्थना करती है कि दिवंगत अतमाओं को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें और घायलों को अति शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। एक उत्तरदायी नागरिक होने के नाते हम सबका कर्तव्य बन जाता है कि इस प्रकार के आयोजन में सुरक्षा के सभी प्रोटोकॉल की पालना करनी चाहिए ताकि ऐसी दुर्घटना की पुनरावृत्ति न हो। ऐसे अवसर पर सत्ता पक्ष और विरोधी दल मिलकर सेवा करें ताकि समाज के अंदर राष्ट्रीय एकता का संदेश जाए न कि ऐसे अवसर पर कोई अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने बैठ जाए।

ह भी पढ़ें: Jind News: दो साल से बनी समस्या का एक  घंटे में हुआ समाधान

 यह भी पढ़ें: Jind News : कम मतदान वाले पोलिंग स्टेशनों पर चलेगा जागरूकता अभियान

 यह भी पढ़ें: Jind News : हलकी बारिश ने दी लोगों को उमसभरी गर्मी से निजात