- गौ-चरान भूमि से होने वाली आय को गौशालाओं के सुधार पर किया जाएगा खर्च
- बेसहारा गौवंश को पकडऩे के लिए भी रुपये देने की सीएम ने की है घोषणा
(Gurugram News) गुरुग्राम। भाजपा किसान मोर्चा गुरुग्राम के जिला महामंत्री एवं गुरुग्राम नगर निगम के वार्ड-32 से भावी पार्षद उम्मीदवार विजय परमार ने कहा कि गांवों में गौ-चरान भूमि से होने वाली आय को गौशालाओं की स्थिति सुधारने के लिए खर्च करने का हरियाणा सरकार का निर्णय सराहनीय है। गौशालाओं की इच्छा से चारा उगाने के लिए भूमि भी आवंटित की जाएगी। गौशालाओं के लिए सरकार का यह ऐतिहासिक काम किया गया है।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गौशालाओं के लिए 216.25 करोड़ रुपये की राशि जारी की
विजय परमार ने कहा कि पंचकूला में गौ सेवा सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गौशालाओं के लिए 216.25 करोड़ रुपये की राशि जारी की। साथ ही घोषणा की कि बेसहारा बछड़ा, बछड़ी को पकडऩे वाली गौशाला को 300 रुपये, गाय के लिए 600 रुपये और नंदी को पकडऩे के लिए 800 रुपये का नकद भुगतान किया जाएगा।
सरकार इस प्रोजेक्ट में मदद करेगी
उन्होंने कहा कि गौशालाओं में गोबर भी बहुत इक_ा होता है। इसलिए गौशालाओं में बायोगैस लगाने की भी बात कही गई। सरकार इस प्रोजेक्ट में मदद करेगी। गाय के गोबर से तैयार होने वाले प्रोमो खाद की विधि भी गौशालाओं के साथ सांझा की जाएगी, ताकि प्रोमो खाद को डीएपी की जगह किसान उपयोग कर सकें।
गाय के गोबर से पेंट, गौमूत्र से फिनायल, साबुन, शैंपू बनाने के लिए भी गौशालाओं को सरकार द्वारा प्रोत्साहित किया जाएगा। विजय परमार ने बताया कि मुख्यमंत्री ने हरियाणा में सभी गौवंश की टैगिंग की जाएगी। यह सारा डाटा ऑनलाइन उपलब्ध होगा। इस तरह से गौशालाओं व गौवंश की सरकार संभाल कर रही है।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद गौमाता, गौवंश का खास ख्याल रखा जा रहा है। गौशालाओं को आर्थिक मदद दी जा रही है। सरकार द्वारा किए जा रहे गौशालाओं के हित में कार्य को देखते हुए समाज में भी जागृति आ रही है। गौवंश को बचाने के लिए सरकार हर कदम पर गौशालाओं को मदद करती है।
यह भी पढ़ें : Gurugram News : मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के सर्वे का कार्य हो पूरा: अजय कुमार