- नए डीसी ने भी किए थे दावे पर धरातल पर काम जीरो
(Gurugram News) गुरुग्राम। धनकोट गांव व द्वारका एक्सप्रेस-वे के पास पिछले आठ महीने से टूटी हुई सडक़ पर आवागमन बंद है, लेकिन ना तो प्रशासन इसकी सुध ले रहा है और ना ही मंत्री ने एक बार दौरा करने के बाद कोई सुध ली है। इसके विरोध में रविवार को गुडग़ांव आरडब्ल्यू फेडरेशन के आह््वान पर गुडग़ांव ग्रीन सोसायटी, सनसिटी एवेन्यू, रॉफ आल्यास, रिद्धि सिद्धि और धनकोट गांव के लोगों ने रोष प्रदर्शन किया।
विरोध प्रदर्शन कर रहे संदीप फोगाट, प्रताप सिंह यादव, हुकम सिंह, आनंद सिंह दराल, सौबीर सिंह, जगपाल राठी, राजेश वर्मा, राजेश बाल्मीकि धनकोट, कपिल शर्मा, अरुण सैनी, डॉक्टर सुरेंदर अरोड़ा, विनय तोमर आदि लोगों ने कहा कि गुरुग्राम से झज्जर रोड पर धनकोट की तरफ से पुलिस चौकी से द्वारका एक्सप्रेस-वे की तरफ की लेन पूरी तरह से टूटी हुई है। यहां कई फुट बारिश का पानी जमा होता था। इस कारण सडक़ बदहाल हो चुकी है।
पिछले आठ महीने से यह सडक़ पूरी तरह से बंद पड़ी
सडक़ तो एक साल से भी ज्यादा समय से टूटी है, लेकिन पिछले आठ महीने से यह सडक़ पूरी तरह से बंद पड़ी है। कोई आवाजाही इस पर नहीं हो रही। इस रोड से समस्त हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के हजारों वाहनों का रोज आना-जाना होता है। कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे पर भी जाने का ये ही एक मात्र रास्ता है। आसपास की सोसायटियों में रहने वाले हजारों लोग भी इससे होने वाले वायु प्रदूषण से परेशान हैं।
लोगों ने कहा कि द्वारका एक्सप्रेस-वे से लेकर धनकोट तक के इस छोटे से टुकड़े की ग्रीन बेल्ट पर भी अवैध कब्जे कर लिए गए हैं। धनकोट गांव में भी सडक़ का बुरा हाल है। रोज लोगों को जाम में फंसकर परेशान होना पड़ता है। धनकोट गांव में नहर पर तंग पुल है, जिसके कारण लम्बा जाम लग जाता है।
लोगों ने सरकार, प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इस रोड को नया बनवाकर यहां पर स्ट्रीट लाइट्स लगाई जाएं। अवैध कब्जे हटवाए जाएं। बरसाती नाले का निर्माण किया जाए। धनकोट नहर पुल को चौैड़ा किया जाए। गुरुग्राम का यह एंट्री प्वायंट है, इसलिए यहां प्रवेश द्वार भी बनाया जाए।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : गांव नांगल में भव्य सैनिक सम्मान समारोह का आयोजन