(Gurugram News) गुरुग्राम। यहां सेक्टर-66 में एक ज्वेलरी शॉप से करीब 50 लाख रुपये के आभूषण चोरी करने के एक आरोपी को पुलिस ने काबू किया है। आरोपी के पास से चोरी हुए आभूषण तथा वारदात में प्रयोग की गई बाईक व हथौड़ा बरामद कर लिया है।

थाना सेक्टर-65 के अंतर्गत सेक्टर-66 स्थित एक ज्वेलरी शॉप से 27/28 अगस्त की रात को एक ज्वेलरी शॉप से करीब 50 लाख रुपये के आभूषण चोरी कर लिए गए। इस शिकायत पर थाना सेक्टर-65 में केस दर्ज किया गया। अपराध शाखा सेक्टर-40 गुरुग्राम तथा थाना सेक्टर-65 की पुलिस टीमों द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए इस केस में गुरुवार को एक आरोपी को राजौरी गार्डन दिल्ली से काबू किया। गया। आरोपी की पहचान संदीप (26) गांव रसूलपुर जिला पलवल के रूप में हुई। आरोपी से पुलिस पूछताछ में पता चला है कि उसने पीड़िता के पास जुलाई-2024 में करीब 52 दिन ड्राईवर की नौकरी की थी। उसका व्यवहार ठीक ना होने के कारण उसे ड्राईवर की नौकरी से हटा दिया था। आरोपी की मां को कैंसर की बीमारी थी, जिसके कारण उस पर 10 लाख रुपयों का कर्ज था। जिसके चलते उसने मौका पाकर ज्वेलरी शॉप से चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जे से चोरी हुए आभूषण, वारदात में प्रयोग की गई बाईक व हथौड़ा बरामद किया गया है।

 

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : जिला में पुनरीक्षण कार्य के दौरान मतदाता सूची में 2104 जुड़े नए मतदाता