(Gurugram News) गुरुग्राम। राजकीय महाविद्यालय सेक्टर-9 में प्राचार्या मधु अरोड़ा की अध्यक्षता में महाविद्यालय की छात्राओं और महिला स्टाफ सदस्यों के लिए हरियाली तीज का महोत्सव मनाया गया। महिला प्रकोष्ठ की नोडल अधिकारी डॉ. सत्यम तथा उनकी कमेटी सदस्यों द्वारा यह आयोजन किया गया।

इसमें डॉ. कौशल फौगाट ने तीज पर्व के बारे में बताया। सभी छात्राओं और शिक्षिकाओं ने मेहंदी लगवाई। हरियाणवी संस्कृति से जुड़े गायन एवं नृत्य संबंधी सांस्कृतिक कायक्रम प्रस्तुत किए गए। सभी छात्राओं और महिला स्टाफ सदस्य ने झूला झूल कर और सावन के गीत गाकर खूब आनंद उठाया। महाविद्यालय की प्राचार्या मधु अरोड़ा ने सभी को तीज महोत्सव की बधाई दी। उन्होंने कहा कि हरियाली तीज हमारी संस्कृति का प्रतीक है। यह त्यौहार प्रेम एवं सद्भावना का संदेश देता है। उन्होंने छात्राओं को अपनी पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया ताकि उनका सर्वांगीण विकास हो सके। इस अवसर पर महिला प्रकोष्ठ की संयोजिका डॉ. सत्यम ने सभी छात्राओं एवं प्राध्यापिकाओं को सदैव खुश रहने एवं खुशियां बांटने का संदेश दिया। इस आयोजन में डॉ. नीलम दहिया, डॉ. मीनू शर्मा, डॉ. मीनाक्षी दलाल, डॉ. ललिता गौड़, डॉ. अंजना शर्मा, डॉ. वंदना डांगी, डॉ. कौशल, पूजा सिंह, डॉ.मोनिका सहरावत आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Gurugram News : महिला उत्पीडऩ की जनसुनवाई के लिए महिला आयोग की चेयरपर्सन पहुंची गुरुग्राम

यह भी पढ़ें: Mahendargarh News : राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय में वृद्ध जनों के लिए लगा मुफ्त शिविर

यह भी पढ़ें: Sirsa News : प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर : ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह