Gurugram News : महात्मा ज्योतिबा फुले व डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर शिक्षकों का किया सम्मान

0
134
Teachers were honored on the birth anniversary of Mahatma Jyotiba Phule and Dr. Bhimrao Ambedkar
गुरुग्राम में महात्मा ज्योतिबा फुले व डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर शिक्षकों को सम्मानित करते अतिथि।

(Gurugram News) गुरुग्राम। हरियाणा अनुसूचित जाति राजकीय अध्यापक संघ जिला गुरुग्राम की टीम ने महात्मा ज्योतिबा फुले व डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की संयुक्त रूप से जयंती मनाई। इस अवसर पर शिक्षक सम्मान समारोह में नवनियुक्त व पदोन्नति प्राप्त अध्यापक/अध्यापिकाओं को सम्मानित किया गया।

मंच संचालन सतीश कुमार शास्त्री उप प्रधान हजरस जिला गुरुग्राम द्वारा किया गया

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी मुनीराम, प्रोफेसर भूपेंद्र सिंह, प्रोफेसर जितेंद्र कुमार दिल्ली यूनिवर्सिटी, प्रोफेसर सुंदरलाल, प्रोफेसर सुशील कुमार सैनी, प्रोफेसर सुभाष राजोरिया, प्रोफेसर प्रमोद कुमार रहे। विशिष्ट अतिथि खंड मौलिक शिक्षा अधिकारी तावडू मेवात व हजरस राज्य प्रधान डॉ. दिनेश कुमार प्रिंसिपल नरेश कुमार रहे। सतपाल प्रवक्ता हजरस जिला गुरुग्राम प्रधान की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ। मंच संचालन सतीश कुमार शास्त्री उप प्रधान हजरस जिला गुरुग्राम द्वारा किया गया। सभी मुख्य वक्ताओं ने महात्मा ज्योतिबा फुले व डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के संघर्षों पर विस्तार से प्रकाश डाला।

मुख्य वक्ता डॉक्टर विनोद कुमार ने महात्मा ज्योतिबा फुले के त्याग व संघर्षों पर प्रकाश डालते हुए शिक्षा के महत्व को बताया। इस अवसर पर डा. संजय हजरस प्रधान जिला मेवात, राजेंद्र प्रधान हजरस जिला झज्जर, पलवल जिला प्रधान व डॉ. सुशील कटारिया पेंशन बहाली संघर्ष समिति जिला प्रधान गुरुग्राम अपनी टीम के साथ शिरकत की। राज्य प्रधान डॉक्टर दिनेश निमाडिया ने स्त्री पुरुष दोनों बराबर हैं व इंसान स्वतंत्रता और समता का अधिकारी है पर विचार रखें।

सभी नवनियुक्त व पदोन्नति प्राप्त अध्यापक/अध्यापिकाओं को स्मृति चिन्ह व पुष्प मालाओं से हजरस जिला कार्यकारिणी गुरुग्राम, मुख्य अतिथियों व विशिष्ट अतिथियों ने सम्मानित किया। कार्यक्रम में भगवान प्रवक्ता, वेद प्रकाश प्रवक्ता, कुलदीप प्रवक्ता, आनंद प्रवक्ता, महा आनंद दहिया, पवन कुमार प्रवक्ता, राजेंद्र प्रिंसिपल खोड , रणधीर प्रधानाचार्य हेली मंडी, डॉ. रेनू सिंह, कपिल प्रवक्ता, अनीश कुमारी, अंकिता, अर्चना देवी बादशाहपुर, निशा प्रवक्ता, सुनील केसरी, पूनम, संदीप, यशस्वी, ओमप्रकाश मुख्याध्यापक, हर्षिता, आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Gurugram News : हरियाणा सरकार चिकित्सा क्षेत्र में अत्याधुनिक तकनीकों को अपनाने की दिशा में प्रयासरत: नायब सिंह सैनी