Gurugram News : गुरुग्राम विवि के शिक्षकों, विद्यार्थियों ने निकाली भव्य तिरंगा यात्रा

0
87
Teachers and students of Gurugram University took out a grand tricolor march
गुरुग्राम में तिरंगा यात्रा निकालते गुरुग्राम विवि के विद्यार्थी व टीचर्स।

(Gurugram News) गुरुग्राम। गुरुग्राम विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने भारत माता की जय के नारों के साथ भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस अवसर पर जीयू के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने तिरंगा यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना किया।रैली में छात्रों का जोश और जुनून देखते ही बन रहा था। देशभक्तिपूर्ण नारों के साथ कदम से कदम मिलाकर हाथों में तिरंगा लहराते चल रहे छात्रों के लंबे काफिले को देखकर राह पर चलने वाले लोगों में भी जोश भर रहा था। इस दौरान सडकें पूरी तरह से तिरंगामय दिखाई दी।

तिरंगा यात्रा जीयू परिसर से शुरू होकर तिगरा, समसपुर और निरवाना के मुख्य मार्ग से होते हुए यूनिवर्सिटी परिसर में समाप्त हुई। इस अवसर पर छात्रों का हौसला बढ़ाते हुए कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने कहा कि राष्ट्र ध्वज तिरंगा हमें उन वीरों की याद दिलाता है, जिन्होंने देश के लिए अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया। उन्होंने कहा कि एक भारत, श्रेष्ठ भारत का प्रतीक है तिरंगा। इस अवसर पर डॉ. सुभाष कुंडू, डॉ. विजय मेहता, डॉ. अशोक खन्ना, डॉ. संजीव, डॉ. श्याम सुंदर, डॉ. भूपेश समेत विवि के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।