- स्वास्तिक रसोई ने लगाए एक वर्ष 67 भण्डारे
- 30 मार्च से शुरू हुआ भंडारा 7 अप्रैल को समापन
(Gurugram News) गुरुग्राम। स्वास्तिक फाउंडेशन की ओर से संचालित स्वास्तिक रसोई का चैत्र नवरात्रि भंडारा किया गया। बीती 30 मार्च से शुरू हुआ यह भंडारा आगामी 7 अप्रैल 2025 को समापन किया। यहां शीतला माता मंदिर के पास सेक्टर-12 मार्ग पर शीतला प्रॉपर्टी के सामने यह भंडाया लगाया गया।
स्वास्तिक रसोई का लाभ माता मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को मिला। दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालु यहां शुद्ध भोजन ग्रहण करते हैं। स्वास्तिक फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष राज सैनी बिसरवाल ने बताया कि स्वास्तिक फाउंडेशन द्वारा संचालित स्वास्तिक रसोई पिछले एक साल से शीतला माता रोड सेक्टर-5 में प्रिंस वाटिका के सामने शिवा पार्क में नियमित रूप से संचालित की जा रही है।
दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक स्वास्तिक रसोई मंदिर के पास संचालित की जाती
संस्था की ओर से आमतौर पर साप्ताहिक भंडारा किया जाता है। स्वास्तिक रसोई की ओर से महाकुंभ में एक भंडारा किया गया था। जिसके लिए लोगों ने खूब सराहना की। श्रीमाता शीतला मंदिर में लगने वाले मेले के दौरान रोजाना भंडारा किया जाता है। दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक स्वास्तिक रसोई मंदिर के पास संचालित की जाती है, ताकि यहां पर आने वाले भक्तों को भोजन कराया जा सके।
उन्होंने कहा कि 30 मार्च से स्वास्तिक रसोई यहां शुरू की गई थी, जो कि आगामी 7 अप्रैल 2025 तक निरंतर जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि कोई भी भक्त यहां सेवा देना चाहते हंै तो वे दोपहर को यहां आ सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि 30 मार्च 2025 को 60वां भंडारा श्रीमाता शीतला मंदिर के पास किया गया था।
शनिवार तक 67 भंडारे लगाए जा चुके हैं। चैत्र नवरात्र के बाद फिर से यह भंडारा शिवा पार्क में साप्ताहिक तौर पर लगाया जाएगा। स्वास्तिक रसोई में मुख्य सहयोग स्वास्तिक फाउंडेशन के सचिव राजेश सैनी के नेतृत्व में स्वास्तिक रसोई के संरक्षक हरिओम रसोई से मोहित मूतरेजा, अध्यक्ष अभिषेक सैनी, सचिव विश्वास सैनी, कुलविंदर यादव, राजू फौजी, अरुण सैनी, विक्रम, हरिओम आदि सेवाएं दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें : Gurugram News : पार्किंग का उद्घाटन होता रहेगा, ट्रायल के तौर पर पार्किंग करें शुरू: पंकज डावर