Gurugram News : स्वास्तिक फाउंडेशन ने अस्पताल में नवजात शिशुओं की माताओं को बांटे कंबल

0
192
Swastik Foundation distributed blankets to the mothers of newborn babies in the hospital.
गुडग़ांव गांव के राजकीय कन्या प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को जूते वितरित करते स्वास्तिक फाउंडेशन के सदस्य।
  • गुडग़ांव गांव के कन्या स्कूल में बेटियों को दिए जूते
  • समाजसेवा केक्षेत्र में कई साल से लगे हैं स्वास्तिक फाउंडेशन के सदस्य

(Gurugram News) गुरुग्राम। समाजसेवी संस्था स्वास्तिक फाउंडेशन की ओर से नववर्ष 2025 के स्वागत में समाजहित में नेक कार्यकरते हुए सेक्टर-10 नागरिक अस्पताल में कंबल वितरित किए। साथ ही गुडग़ांव गांव के कन्या स्कूल में बेटियों को ठंड से बचाव के लिए जूते वितरित किए।स्वास्तिक फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष राज सैनी बिसरवाल ने बताया कि संस्था की ओर से समय-समय पर जनहित में, पर्यावरण हित में सेवा कार्य किए जाते हंै। साथ ही गरीब व जरूरतमंद बेटियों का सामूहिक विवाह कराती है।

इसी कड़ी में नए साल के उपलक्ष्य में सेक्टर-10 नागरिक अस्पताल के जच्चा-बच्चा वार्ड में प्रसूताओं को ठंड से बचाने के लिए कंबल वितरित किए गए। यहां से कंबल वितरण कार्य का शुभारंभ किया। संस्था सदस्यों ने राजकीय कन्या प्राथमिक विद्यालय गुडग़ांव गांव में बेटियों को ठंड से बचाने के लिए जूूते वितरण का कार्य किया। संस्था के महासचिव राजेश सैनी ने कहा कि जनसेवा के कार्यों का क्रम संस्था की ओर से कभी थमने नहीं दिया जाता। ऐसे ही सेवा कार्य किए जाते रहेंगे। इस दौरान संस्था से जुड़े सदस्य हरीश भारद्वाज, रेखा, हेमलता, मधु, कृष्ण रोहिल्ला, जतिन यादव, जय अत्रि, नीतेश, मनोज तंवर शामिल रहे। सभी ने इस नेक कार्य को पूरे जोश व जज्बे के साथ किया।

Gurugram news : निगमायुक्त ने समाधान शिविर में शिकायतों का त्वरित निदान करने के दिए निर्देश