Gurugram News :सुखबीर तंवर ने पटौदी विस से कांग्रेस की टिकट के लिए किया आवेदन

0
243
Sukhbir Tanwar applied for Congress ticket from Pataudi constituency.
कांग्रेस की टिकट के लिए आवेदन करते सुखबीर तंवर।

(Gurugram News) गुरुग्राम। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पटौदी विधानसभा क्षेत्र से पूर्व प्रत्याशी सुखबीर तंवर ने आगामी विधानसभा चुनाव लडऩे को टिकट के लिए आवेदन किया है। चंडीगढ़ स्थित हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश कार्यालय में उन्होंने आवेदन जमा करा दिया है।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिये आवेदन पत्र प्रक्रिया अपनाकर लोकतांत्रिक व्यवस्था को सुदृढ़ किया है। सभी कार्यकतार्ओं को समान राजनीतिक अवसर देने की अवधारणा को नया आयाम प्रदान किया है।

पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारियों एवं कार्यकतार्ओं को अपने अपने क्षेत्रों में स्वयं के सामाजिक एवं राजनितिक कार्यों को प्रदर्शित करके पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के समक्ष रखने का सुअवसर प्राप्त होने पर भारी जोश है।

सुखबीर तंवर ने उम्मीद जताते हुए कहा कि पटौदी विधानसभा क्षेत्र में विगत 25 वर्षो के अथक परिश्रम, विभिन्न जन समस्याओं के प्रति समर्पित भावना व जनसेवा के लिए दिल्ली पुलिस से स्वैच्छिक सेवानिवृति को देखते हुए पार्टी उन्हें अवसर देगी। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का तथाकथित डबल इंजन हरियाणा प्रदेश में टूट चुका है। इस बार कांग्रेस मजबूत सरकार बनाने जा रही है।