Gurugram News : छात्र को मिला डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम इग्नाइटेड माइंड चिल्ड्रन क्रिएटिविटी एंड इनोवेशन अवार्ड

0
140
Student receives Dr. APJ Abdul Kalam Ignited Mind Children's Creativity and Innovation Award
साईअंश तापडिय़ा।

(Gurugram News) गुरुग्राम। गुरुग्राम के 9वीं कक्षा के छात्र 14 वर्षीय साईअंश तापडिय़ा ने डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम इग्नाइटेड माइंड चिल्ड्रन क्रिएटिविटी एंड इनोवेशन अवार्ड 2023-24 जीता है। इस अवार्ड के लिए देश भर से 16570 बच्चों में से मात्र 14 स्टूडेंट्स को चुना गया। इनमें से गुरुग्राम के श्रीराम स्कूल के छात्र साईअंश तापडिय़ा ने बाजी मारी और यह अवार्ड जीता।

छात्र साईअंश ने मिर्गी के मरीज के लिए एक ऐसे उपकरण का अविष्कार किया है, जो मिर्गी का दौरा आने पर देखभाल करने वाले व्यक्ति के मोबाइल पर अलार्म बज उठता है। छोटी सी उम्र में साईअंश तापडिय़ा द्वारा किए गए इस अविष्कार की देश भर में प्रशंसा हो रही है।

छात्र ने अपने नवाचार के लिए एक प्रोटोटाइप बनाया है। डिवाइस की लागत को कम करने की दिशा में काम कर रहे हैं, ताकि इसे आम लोगों तक आसानी से पहुंचाया जा सके। साईअंश ने उसी नवाचार के लिए प्लाक्षा विश्वविद्यालय के यंग क्रिएटर लीग पुरस्कार भी जीता। इसी आविष्कार को इंटेल कॉपोर्रेशन ने सराहा है। साईअंश को सम्मानित किया है।

भारत रत्न और भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की स्मृति में आयोजित यह प्रतिष्ठित पुरस्कार, उन युवा वैज्ञानिकों को सम्मानित करता है जिनके विचारों में हमारे जीवन को बेहतर बनाने, अपशिष्ट को कम करने, ऊर्जा बचाने, पर्यावरण को बढ़ाने, उत्पादकता को बढ़ावा देने, सुरक्षा में सुधार करने या सुविधा बढ़ाने की क्षमता है। हनी बी नेटवर्क ने स्कूल जाने वाले छात्रों की रचनात्मक प्रतिभा को पहचानते हुए वार्षिक नवाचार पुरस्कारों के विजेताओं की घोषणा की।

इस वर्ष, हनी बी नेटवर्क को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली, जिसमें भारत भर के 23 राज्यों के बच्चों द्वारा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से लगभग 16,570 छात्र वैज्ञानिकों ने विचार प्रस्तुत किए गए।

विशेषज्ञों की एक प्रतिष्ठित जूरी ने इन प्रस्तुतियों का मूल्यांकन किया और 10 अलग-अलग राज्यों के छात्रों की रचनात्मक प्रतिभा का प्रतिनिधित्व करते हुए पुरस्कारों के लिए 16 उत्कृष्ट विचारों का चयन किया। साईअंश के पिता सौरभ तापडिय़ा ने साईअंश की उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है उन्होंने कहा कि ये पुरस्कार देश, प्रदेश और गुरुग्राम के युवा वैज्ञानिकों को प्रेरित करेगा। साईअंश ने वायु प्रदूषण और प्लास्टिक प्रदूषण को कम करने के लिए विभिन्न पर्यावरण संबंधी परियोजनाओं पर अथक काम करके अपनी संवेदनशीलता का परिचय भी दिया है।