Gurugram News : छात्रा अविका भारद्वाज ने किया टॉप, छात्रवृत्ति से सम्मानित

0
81
Student Avika Bhardwaj topped, awarded scholarship
छात्रा अविका भारद्वाज को सम्मानित करते स्कूल स्टाफ।

(Gurugram News) गुरुग्राम। अमेरिकन पब्लिक स्कूल की छात्रा अविका भारद्वाज पुत्री ललित भारद्वाज व शुचि भारद्वाज (भारत रक्षा मंच के प्रदेश मीडिया प्रभारी सूरज प्रकाश भारद्वाज की पौत्री) ने कक्षा आठ की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

उनकी इस उपलब्धि को देखते हुए उन्हें छात्रवृत्ति, प्रोत्साहन राशि 5500 रुपये चेक द्वारा प्रदान की गई। यह राशि हर तीन माह में प्रदान की जायेगी। प्रमाण-पत्र एवं स्कॉलर्स बेज से सम्मानित किया गया है। अविका भारद्वाज ने कक्षा आठ में 96 अंक प्राप्त कर सभी को गर्वित किया। विद्यालय की प्रधानाचार्य मनिता सिंह ने कहा कि हम उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं। विद्यालय में सम्मान समारोह में अविका भारद्वाज को इस उपलब्धि के लिए सम्मानित किया गया।